Monday, December 23, 2024

नीतीश कुमार राज्यसभा में भाजपा की मदद कर रहे हैं और लोगों को ठग रहे हैं: प्रशांत किशोर

इन दिनों में बिहार में जन सुराज यात्रा निकाल रहे राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने में जुटे हुए हैं. प्रशांत किशोर लगातार बिहार की मौजूदा सरकार के मुखिया नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. कभी निजी तो कभी राजनीतिक हमले रहे हैं. जनसुराज पदयात्रा के दौरान पश्चिम चंपारण के भेड़ीहरवा पंचायत में प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि ‘जब आपने एनडीए छोड़ दिया है तो उस पद को क्यों नहीं छोड़ रहे हैं? उस पद को छोड़िए या उस सांसद को हटाइए’. प्रशांत किशोर का इशारा जदयू सांसद व राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह की ओर था. उन्होंने कहा “राज्यसभा में बिल पास कराने के लिए अपने दल का व्यक्ति लगाए हुए हैं, और बिहार में गठबंधन बनाकर बिहार की जनता को फिर से ठगने का  प्रयास कर रहे हैं”

प्रशांत किशोर लगातार जनता के बीच ये राय बनाने की कोशिश कर रहे हैं कि सत्ताधारी दल के लोग जनता को केवल मूर्ख बनाने में लगे हुए हैं. अगर वो चुनाव मैदान में उतरते है तो जनता को सत्ता पर आसीन होने के लिए सही व्यक्ति मिलेगा. राज्य मे ही नहीं देश मे सुराज आयेगा. प्रशांत किशोर ने पश्चिम चंपारण की जनता को समझाया कि  राजनीतिक प्रबंधक में उनका सानी नहीं है. उन्होंने बीजेपी को अलग अलग राज्यों में हराया है. बिहार में भी बीजेपी ने कोशिश की लेकिन उनकी एक नहीं चलने दी.

दरअसल प्रशांत किशोर लगातार ये संदेश देने की कोशिश मे लगे है कि बिहार में परिवर्तन की जरुरत है और ये परिवर्तन कोई परंपरागत राजनीतिक पार्टी नहीं ला सकती है. बिहार को अपने भविष्य को बदलने के लिए उनके जैसे राजनेता का जरुरत है.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news