Friday, November 22, 2024

Prashant Kishor: बेरोज़गारी से बेहाल स्कॉटलैंड से कौन सा निवेश लाने जा रहे हैं सीएम नीतीश ?

पटना : बिहार के सीएम नीतीश कुमार की विदेश यात्रा पर प्रशांत किशोर Prashant Kishor ने हमला बोला है. प्रशांत किशोर ने कहा कि, “पता नहीं 18 साल बाद स्कॉटलैंड में क्यों जा रहे हैं, लोग निवेश के लिए अमेरिका, यूरोप और जापान जाते हैं, स्कॉटलैंड तो मेडिकल के लिए जाना जाता है.”

Prashant Kishor ने सीएम नीतीश की विदेश यात्रा पर उठाये सवाल

जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के विदेश दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा कि,“जिस देश में बेरोजगारी अपने चरम सीमा पर हो, वहां से बिहार को क्या फायदा होगा ये समझ से बाहर है. नीतीश कुमार 18 साल बाद विदेश दौरे पर जा रहे हैं, वो इन्वेस्टमेंट लाने स्कॉटलैंड जा रहे हैं. स्कॉटलैंड में कौन भारी निवेशक बैठा हुआ है? ये मुझे जानकारी नहीं है. स्कॉटलैंड तो मेडिकल कॉलेज के लिए जाना जाता है. स्कॉटलैंड तो लोग मेडिकल की पढ़ाई करने जाते हैं.”

तेजस्वी यादव पर भी उठाए सवाल

प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के साथ साथ तेजस्वी यादव को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, “कुछ दिन पहले उनके डिप्टी उपमुख्यमंत्री रहे तेजस्वी यादव  जापान गए थे. कितना रुपया आया जापान से, किसी को कोई जानकारी है? अब तक जापान से कितना निवेश आया? स्कॉटलैंड, जिस देश का नीतीश कुमार ने चुनाव किया है, विदेश यात्रा के लिए, उसे समझने की जरूरत है. नेता अमेरिका जाते हैं यूरोप जाते हैं, जापान जाते हैं, ये स्कॉटलैंड कौन जाता है भाई? स्कॉटलैंड में सर प्लस कैपिटल हो तो वहां जाना समझ आये. “

बेरोज़गारी से परेशान है स्कॉटलैंड-प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने कहा, “स्कॉटलैंड के लोग तो खुद ही परेशान हैं, बेरोजगारी उस देश में चरम पर है. सहरसा में बैठकर ये कहना बेइमानी होगी, 2008 में विश्व में जो विश्वव्यापी मंदी का दौर आया था उसमें स्कॉटलैंड सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ था. मुझे नहीं पता कि नीतीश कुमार स्कॉटलैंड किस वजह से जा रहे हैं, पर इतना जरूर पता है कि स्कॉटलैंड चिकित्सा के लिए जाना जाता है बाकी आप खुद ही पता लगा लीजिए”

ये भी पढ़ें-Bihar News: BJP विधायक के भतीजे की हुई हत्या, कटिहार में घर से थोड़ी दूर मारी गोली, एक हमलावर गिरफ्तार

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news