Friday, November 8, 2024

Prakash Ambedkar: गोधरा कांड को लेकर बीजेपी ने रची साजिश, ट्रेन की बोगी बाहर से नहीं जल सकती-प्रकाश अंबेडकर

गुजरात दंगों के बाद गोधरा कांड भी फिर चर्चा में आ गया है अभी पिछले महीने ही गोधरा कांड के आरोपियों के लिए गुजरात सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में फांसी की सज़ा की मांग की थी. अब इस मामले में दलित चिंतक और नेता प्रकाश अंबेडकर ने बड़ा बयान दे दिया है.

प्रकाश अंबेडकर ने गोधरा कांड को बताया बीजेपी की साजिश

भारिप बहुजन महासंघ के प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि गोधरा में ट्रेन की बोगी जलने की घटना को लेकर उसने साजिश रची है. उन्होंने कहा कि “मैं दावे के साथ कहता हूं कि कोई भी मुसलमान बीजेपी को वोट नहीं देगा. अगर देगा तो गांव-गांव में गोधरा जैसे कांड होंगे. मैं गोधरा कांड मामले में बीजेपी को चुनौती देता हूं, मेरे साथ बैठो… हम खुले तौर पर चर्चा करेंगे… मैंने भी एक रेलवे कोच को जलाने की कोशिश की थी. लेकिन यह बाहर से नहीं जलता. आप डीजल, पेट्रोल डालने की भी कोशिश कर लो, लेकिन कोच बाहर से नहीं जलता. आग अंदर से लगानी होती है” प्रकाश अंबेडकर ने ये बात महाराष्ट्र के बुलढाणा में कहीं

गोधरा कांड की जांच के लिए बने थे दो आयोग

गुजरात में गोधरा ट्रेन हादसे और इसके बाद हुए दंगों की जांच के लिए दो आयोगों का गठन हुआ था. नानावती आयोग और यूसी बनर्जी समिति ने इस मामलों में जांच की थी.
नानावती आयोग ने 2008 में अपनी रिपोर्ट का एक हिस्सा दिया था जो गोधरा में ट्रेन जलाए जाने से जुड़ा था. रिपोर्ट के अनुसार गोधरा में साबरमती ट्रेन के डिब्बों का जलना एक षडयंत्र का हिस्सा था. आयोग ने यह भी कहा है कि इस मामले में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की कोई भूमिका नहीं है.
वहीं यूसी बनर्जी समिति का गठन केंद्र सरकार ने 2005 में उस समय किया था जब लालू प्रसाद रेल मंत्री थे.
इस समिति ने लंबी जांच के बाद 2006 में अपनी रिपोर्ट में कहा था कि गोधरा में ट्रेन जलने की घटना साज़िश नहीं थी बल्कि मात्र एक दुर्घटना थी.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha TV: लोकसभा टीवी के लाइव प्रसारण में आवाज़ बंद होने पर कांग्रेस…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news