Monday, December 23, 2024

Poster war in Patna: बिहार की दीवारें बनी सियासी जंग का मैदान, BJP-RJD में जारी पोस्टर वॉर

बिहार की राजधानी पटना इनदिनों पक्ष विपक्ष के लिए ज़बानी जंग का मैदान बनी हुई है. फिर चाहें मामला राज्य का हो या केंद्र सरकार का. दोनों पक्षों ने नेताओं की ज़बान में तो तलखी सुनने को मिलती ही है लेकिन अब ये तल्खी पटना की दीवारों पर भी नज़र आने लगी है. पहले होडिंग और पोस्टर के जरिए जहां आरजेडी और बीजेपी में वार-पलटवार का खेल चल रहा था अब वो शहर की दीवारों पर भी नज़र आने लगा है. पटना के आर ब्लॉक ब्रिज की दीवारें सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों के बीच पोस्टर युद्ध का मैदान बनी हुई है.


पोस्टरों में किसपर साधा गया है निशाना

वैसे शहर के प्रमुख इलाके में लिखे गए आरजेडी और बीजेपी के नारे दिलचस्प भी हैं और काफी तल्ख भी. जहां आरजेडी ने सिर्फ और सिर्फ मोदी सरकार को निशाना बनाया है वहीं बीजेपी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर व्यक्तिगत कटाक्ष भी किया है.

आरजेडी के नारों में मोदी सरकार है निशाना

दीवार पर लिखे गए नारों के नीचे राष्ट्रीय जनता दल, बिहार लिखा गया है. चलिए आपको बताते है किन-किन मुद्दों को लेकर आरजेडी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. तो आरजेडी के पोस्टर में लिखा है-
1-“मोदी सरकार से चाहिए छुटकारा, नौजवानों का है स्पष्ट इशारा”
2-“सिर्फ जुमला और झूठा प्रचार, बेवफा है मोदी सरकार”
3-“मज़दूर किसान पर रोज़ सितम, मोदी सरकार का खेल खत्म”
4-“बहुत सह चुके महंगाई की मार, अबकी बार बदलेगी मोदी सरकार”

बीजेपी के नारों में इंडिया गठबंधन, नीतीश और तेजस्वी पर निशाना

वहीं अगर बात करें बीजेपी के पोस्टरों की तो बीजेपी ने राज्य सरकार से लेकर विपक्षी गठबंधन इंडिया तक को निशाना बनाया है. बीजेपी के पोस्टर में नीतीश कुमार, लालू यादव और तेजस्वी यादव पर व्यक्तिगत हमले भी किए गए हैं.
1-“दिया न शिक्षा, न रोज़गार, पलटू कुमार को कबतक सहेगा बिहार”
2-“हर मोर्चे पर असफल, राष्ट्रीय जनता दल”
3-“कभी आपका तो कभी हमारा यार है, असली बेवफा तो नीतीश कुमार है”
4-“घमंडिया गठबंधन का, न नीति, न नियत, न नेता”
5-“सत्ता में है लालू का लाल, तभी तो बिहार है बेहाल”
6-“परिवारवाद से बनाना दूरी है, फिर एक बार मोदी जरूरी है”
7-“डिप्टी सीएम इतना तेजस्वी, पास न कर पाया वो दसवीं”

ये भी पढें-Bharatpur Accident:राजस्थान में ट्रेलर ट्रक की बस से टक्कर, गुजरात के 11…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news