Thursday, December 12, 2024

Patna Poster war : विपक्षी दलों की बैठक से पहले पटना में पोस्टर ,RSSचीफ मोहन भागवत के साथ निशाने पर बीजेपी

पटना में देशभर के विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक होने में अब केवल तीन दिन बचे है. बैठक 23 जून को होने वाली है और इसकी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. इस बीच शहर में बैठक से पहले ही राजनीतिक एजेंडा पोस्टर्स (Patna Poster war) के जरिये दिखाई देने लगा है. पटना में पोस्टर्स  (Patna Poster war)के जरिये राजनीतिक महौल गर्मा रहा है.

पटना में बीजेपी मुक्त भारत के पोस्टर्स लगे

बैठक से पहले ही शहर में पोस्टर्स (Patna Poster war) लगने लगे है. पोस्टर पर नीतीश कुमार हैँ, तेजस्वी यादव हैं, अखिलेश यादव है लेकिन सबसे चौकाने वाली तस्वीर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की है. पोस्टर पर बीजेपी के नेतओं की कार्टून वाली तस्वीरे भी लगाई गई है. जिसमें बेरोजगारी,   जिसने बैठक का एजेंडा साफ कर दिया है. ये साफ हो गया है कि विपक्ष एक जुट होकर केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में है.

पोस्टर पर मोहन भागवत भी मौजूद      

पटना में जो पोस्टर (Patna Poster war) लगाये गये है, उसमें बीजेपी मुक्त भारत का संदेश दिया जा रहा है. फिलहाल पोस्टर्स लगाने की शुरुआत पटना के आरजेडी मुख्यालय से किया गया है. अब इस शहर के दूसरे हिस्सो में भी लगाया जायेगा.

पोस्टर (Patna Poster war) की डिजायनिंग  बेहद खास तरीक से की गई है. इस पोस्टर में आरएसएस प्रमुख  मोहन भागवत सभी विपक्षी नेताओं का स्वागत गुलदस्ता लेकर करते दिखाई दे रहे है .पोस्टर पर लिखा है बीजेपी मुक्त भारत. वहीं सीएम नीतीश कुमार सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का स्वागत करते दिखाये गये हैं. ये पोस्टर्स  23 जून को होने वाली बड़ी बैठक के यहां आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए लगाये गये हैं.

बिहार में पोस्टर पॉलिटिक्स शुरू

जदयू और आरजेडी ने साफ किया है कि जिस तरह से 1990 में लालू जी ने लालकृष्ण आडवाणी का का रथ रोका था , उसी तरह 2024 में बिहार में ही पीएम  नरेंद्र मोदी की विजय रथयात्रा रोकेंगे.

 पोस्टर पर हनुमान चलीसा का इंटरप्रिटेशन

पोस्टर पर हनुमान चलीसा की तरह चौपाई लिखी गई है लेकिन चौपाई को अलग तरीके से लिखा गया है. हनुमान चलीसा की चौपाई है –‘अंतकाल रघुवरपुर जाई, जहां जन्म हरिभक्त कहाई’

वहीं पोस्टर पर लिखा गया है.. अंतकाल रघुवरपुर जाई, जहां मरि हरिभक्त कहाई, और देवता चित्त ना धरई.

इस पोस्टर में  बीजेपी के नेताओं की तस्वीरें लगाई गई हैं जो बेरोजगारी, दंगाई और महंगाई जैसे सवालों से भागते दिखाई दे रहै हैं, और इनमें से एक नेता कह रहे हैं- अंतकाल रघुवरपुर जाई, जहां मरि हरिभक्त कहाई, और देवता चित्त ना धरई.

समाजवादी पार्टी ने आरजेडी दफ्तर पर लगाया पोस्टर

दरअसल ये पोस्टर आरजेडी कार्यालय के बाहर  समाजवादी पार्टी की तरफ से लगाया गया है, जिसमें सीएम नीतीश कुमार अखिलेश यादव का स्वागत करते दिखाये गये हैं. बेरेजगारी, दंगाई, महंगाई जैसे मुद्दे को पकड़ने की कोशिश करते बीजेपी ने नेता दिखाये गये हैं. वहीं एक तरफ सीएम नीतीश कुमार सपा प्रमुख अखिलेश यादव का स्वागत करते दिखाये गये है. लेकिन इस पोस्टर मे जो चीज सबसे खास है, वो है आरएसए प्रमुख  मोहन भागवत की मौजूदगी. पोस्टर पर आरएसएस प्रमुख को फूलों के गुलस्ते के साथ बीजेपी मुक्त भारत करते दिखाया गया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news