Monday, March 31, 2025

अप्रैल से दिल्ली से पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन शुरू होने की संभावना, यात्रियों को मिलेगा नया अनुभव

Delhi Patna Vande Bharat:बिहार की राजधानी पटना और दिल्ली के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अप्रैल से इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन चलने की उम्मीद है. इससे यात्रियों का सफर तेज़, आरामदायक और सुविधाजनक हो जाएगा. लग्जरी सुविधाएं पसंद करने वाले यात्रियों को अब राजधानी या तेजस जैसी ट्रेनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.

पूर्व मध्य रेलवे ने वंदे भारत ट्रेन की रैक के लिए नॉर्दर्न रेलवे और रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा है. उम्मीद की जा रही है कि अगले सप्ताह तक इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाएगी. वंदे भारत ट्रेन में एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार कोच की सुविधा होती है. यात्रियों को टिकट के साथ ही ट्रेन के अंदर ही भोजन और नाश्ते की सुविधा भी मिल जाती है.

Delhi Patna Vande Bharat : ट्रेन में ही मिलेगी खास सुविधा

यात्रियों को ट्रेन में ही पानी, चाय और चिप्स मिलता है. इसके लिए यात्रियों को सीट के अलावा खाने के लिए भी पैसे देने पड़ते हैं. हालांकि, जिन यात्रियों को ये खाने की सुविधा नहीं चाहिए, वो इसे नहीं ले सकते हैं. अभी इस वंदे भारत ट्रेन के टाइमिंग और स्टेशनों के ठहराव को लेकर कोई रेलवे की ओर से आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. लेकिन माना जा रहा है कि ये ट्रेन दिल्ली से चलकर कानपुर होते हुए पंडित दिनदयाल, बक्सर, आरा होते हुए पटना जाएगी. इस ट्रेन का किराया कितना होगा, इसकी अभी जानकारी सामने नहीं आई है.

यात्रियों को मिलेंगी अधिक सेवाएं

वंदे भारत ट्रेन में आरामदायक सीटें, आधुनिक इंटीरियर, बेहतर साफ-सफाई, और ऑन-बोर्ड इंफोटेनमेंट जैसी सुविधाएं होंगी. साथ ही, यात्रियों को तेज़ गति से सफर पूरा करने का लाभ मिलेगा. इससे दिल्ली और पटना के बीच यात्रा का समय भी कम हो जाएगा. रेलवे का उद्देश्य यात्रियों को अधिक सुविधाजनक और कुशल रेलवे सेवा प्रदान करना है. इन सबसे उनकी यात्रा न केवल तेज़ बल्कि अधिक आरामदायक और अचछी हो जाएगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news