Sunday, November 24, 2024

राजधानी Patna और बिहार के अन्य शहरों में बढ़ा प्रदूषण ,AQI 400 तक पहुंचा

Patna
                                                                                     Patna

 

दिवाली के अगली सुबह को बिहार के कई शेहरो की हवा बिगड़ी हुई नजर आयी. सोमवार को बिहार में दिल्ली से भी ज्यादा प्रदूषण पाया गया. बिहार की राजधानी Patna में भी काफी प्रदूषण देखने को मिला हैं. और पटना से भी ज्यादा अन्य शहरों में जहरीली हवा दिखाई दी. कई शहर ऐसे भी देखने को मिले जिनका एक्यूआई 300 से भी जायदा है. और कुछ ऐसे शहर है जिनका एक्यूआई 400 तक पहुंच गया हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक रिपोर्ट कई शहरों के लिए एक अलर्ट अलार्म हैं. ऐसे लोग जो कोमॉरबीड बीमारी से जूझ रहे हैं या फिर जिन्हें पहले से अस्थमा अथवा श्वसन संबंधी बीमारी है, जो हृदय रोग और एलर्जी के मरीज हैं. इन लोगों को अभी सावधानी बरतने की आवश्यकता है. ऐसे लोगों को अभी घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए जहां प्रदूषण अधिक है, वहां न जाएं.

 

कितना रहा Patna और अन्य शहरों का AQI Level

पटना और बिहार के अन्य शहरों में सबसे ज्यादा प्रदूषण देखने मिला. बताया जा रहा है की दिल्ली से भी ज्यादा बिहार के कई शहरों में जहरीली हवा दिखाई दी. वही राजधानी पटना की बात करें तो सोमवार को सबसे ज्यादा प्रदूषण राजवंशीनगर इलाके में पाया गया जिसका एक्यूआई सुबह 9 बजे 377 तक बताया गया . वहीं समनपुरा इलाके का एक्यूआई 370 और डीआरएम ऑफिस दानापुर का एक्यूआई 356 पाया गया. यानी दिवाली के अगले दिन राजधानी पटना की हवा को भी बेहद खराब की श्रेणी में है. वहीं अन्य शहरों की बात करें तो भागलपुर में कचहरी चौक इलाके का एक्यूआई 332 तो मायागंज इलाके का एक्यूआई 350 पाया गया जो बहुत ही खराब की श्रेणी में है. मुजफ्फरपुर में MIT दाउदपुर कोठी के पास का एक्यूआई 300 दर्ज किया गया जो खराब की श्रेणी में है. मोतिहारी का एक्यूआई 259, समस्तीपुर का एक्यूआई 276, हाजीपुर का एक्यूआई 218, अररिया का एक्यूआई 212, और सासाराम का एक्यूआई 186 बताया गया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news