Friday, October 18, 2024

Politics on Paper leak: तेजस्वी यादव की अपील- जांच एजेंसियों से संजीव मुखिया की जांच करें… कही सत्ता पक्ष के नेताओं के साथ संजीव मुखिया की तस्वीरें साझा करने की बात

Politics on Paper leak: बिहार में पेपर लीक मामले में रोज़ नया मोड़ आ रहा है. पहले जांच एजेंसियों ने दोषियों को गिरफ्तार किया तो सरकार पर दबाव आने लगा. फिर उपमुख्यमंत्री ने नेता विपक्ष तेजस्वी यादव पर दोषियों के साथ होने का आरोप लगा सनसनी फैला दी और अब तेजस्वी यादव ने पलट वार करते हुए निष्पक्ष जांच करने की धमकी दे डाली है.

जांच एजेंसियों से संजीव मुखिया की जांच करें-तेजस्वी यादव

आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को अपने पीए की जांच करने के खुले एलान के बाद अब बीजेपी को घेरने का काम किया है. तेजस्वी ने पेपर लीक पर बने कानून पर बयान देते हुए कहा”हमें देखना होगा कि इसमें क्या है. आप देख सकते हैं कि जिन राज्यों में बीजेपी सत्ता में है, वहां पेपर लीक हो रहे हैं. पेपर लीक का सरगना संजीव मुखिया है. मैं जांच एजेंसियों से संजीव मुखिया की जांच करने की अपील करता हूं. मैं सरकार से संजीव मुखिया, नीतीश कुमार और अमित आनंद के खिलाफ जांच करने की भी अपील करता हूं. हमारे पास नेताओं के साथ संजीव मुखिया की तस्वीरें हैं, हमें इसे सार्वजनिक करना होगा. इसलिए बेहतर है कि जांच एजेंसियां मामले की निष्पक्ष जांच करें. ये छुपने वाला नहीं है. हम दोषियों को छोड़ने वाले नहीं हैं.”

जहां-जहां भाजपा सरकार है वहां-वहां पेपर लीक क्यों हो रहा है- मृत्युंजय तिवारी

वहीं पटना में राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “तेजस्वी यादव ने खुली चुनौती दी है कि सिर्फ आरोप लगाकर सत्ता में बैठे लोग अपनी नाकामी को छिपाने की कोशिश न करें. सरकार के सिस्टम में लीक है, पहले उसका जवाब दें. जहां-जहां भाजपा सरकार है वहां-वहां पेपर लीक क्यों हो रहा है. तेजस्वी यादव और उनके निजी सचिव का नाम लेकर सरकार बच नहीं सकती….”


Politics on Paper leak: कांग्रेस शासन में कम से कम पेपर कभी लीक नहीं हुए-मनोज झा

वहीं आरजेडी नेता मनोज झा ने नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा विवाद पर कहा, “वे (बीजेपी) कहते हैं कि 70 साल (कांग्रेस शासन) में कुछ नहीं हुआ; कम से कम पेपर कभी लीक नहीं हुए. जब से वे सत्ता में आए हैं, कोई भी परीक्षा सुरक्षित नहीं है.”

पहले बीजेपी और जेडीयू मिलकर आरजेडी को पेपर लीक मामले में घेरने की कोशिश कर रहे थे लेकिन अब आरजेडी ने भी पलटवार शुरु कर दिया है. लाखों बच्चों के भविष्य के साथ हुए खिलवाड़ पर इस तरह की राजनीति दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन ये भी सच है कि इसकी शुरुआत सत्ता पक्ष की ओर से होना और भी निंदनीय है.

ये भी पढ़ें-New anti-paper leak law: जानिए परीक्षा में गड़बड़ी को रोकने के लिए लाए कानून के क्या है मुख्य प्रावधान

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news