सीवान में फिर पुलिस पर शराब माफिया ने हमला किया है. मामला पचरुखी थाना ईलाके के मन्दिरापाली गाँव की है,जब रविवार की रात करीब 8 बजे पचरुखी थाने की पुलिस थानाध्यक्ष ददन सिंह के नेतृत्व में छापेमारी करने पहुँची तो वहां शराब माफिया सत्येंद्र यादव उर्फ छोटन यादव व उसके परिवार के लोगों ने पुलिस पर लाठी-डंडे व ईंट पत्थर से हमला कर दिया.जिसमें थानाध्यक्ष ददन सिंह समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए वहीं पुलिस की जिप्सी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. हालांकि यह कोई नई घटना नहीं है.पहले भी यहां शराब माफिया पुलिस पर हमला कर चुका है.
ये है पूरा मामला
पचरुखी थाना के थानाध्यक्ष ददन सिंह ने बताया कि आरोपी सत्येंद्र यादव उर्फ छोटन यादव पहले से शराब के 3 मामले में अभियुक्त है. उसी की गिरफ्तारी के लिए हमलोग मन्दिरापाली पहुँचे तो पुलिस को देखते ही लाठी-डंडा लेकर कई लोग हमला कर दिए. वहीं उसके परिवार की महिलाएं भी ईंट पत्थर चलाने लगी. जिससे हमारे साथ कुल 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. वहीं पुलिस की जिप्सी पर भी लाठी-डंडे चलाए गए जिससे पुलिस गाड़ी भी हल्की क्षतिग्रस्त हो गयी है. ददन सिंह ने बताया कि इसके पूर्व में भी इसी थाने के निवर्तमान दारोगा रामप्रवेश भी छापेमारी करने गए थे तो इन लोगों ने हमला कर दिया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि जो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं उनका ईलाज चल रहा है और उस दबंग शराब माफिया सत्येंद्र यादव उर्फ छोटन यादव सहित कई लोगों पर FIR दर्ज कर लिए गए हैं.बहुत जल्द भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
कुछ दिनों पहले पुलिस का हुआ था मर्डर
सीवान में अपराधियों का इतना मनोबल बढ़ गया है कि इधर कुछ दिनों पहले सिसवन थाना इलाके के ग्यासपुर में एक सिपाही की गश्ती के दौरान हत्या कर दी गई थी.जिसमें रईस खान गिरोह का नाम आया था.उस मामले में अभी एक अपराधी आफ़ताब मियां कोर्ट में आत्मसमर्पण कर चुका है.अन्य कई अपराधी इस मामले में फरार हैं
यह पुलिसकर्मी है घायल
शराब माफिया ने जिन पुलिसकर्मियों पर हमला किया है,उनमें थानाध्यक्ष ददन सिंह,सिपाही संजीव कुमार,हवलदार सुनील कुमार,ड्राइवर कृष्णा पासवान सहित कुल पांच पुलिसकर्मी घायल हैं जिनका उपचार स्थानीय अस्पताल में चल रहा है