बिहार के आरा में बैंक लूटने का मामला सामने आया है. चार पांच की संख्या में लुटेरे पकड़ी स्थित एक्सिस बैंक से साढ़े सोलह लाख की लूट कर फरार हो गए. हर बार की तरह यहां भी जब पुलिस पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंची तबतक लुटेरे फरार हो गए थे.
बिहार के आरा में बैंक लूटने का मामला सामने आया है. चार पांच की संख्या में लुटेरे पकड़ी स्थित एक्सिस बैंक से साढ़े सोलह लाख की लूट कर फरार हो गए. हर बार की तरह यहां भी जब पुलिस पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंची तबतक लुटेरे फरार हो गए थे. #Bihar #BiharNews #ARA #CrimeNews #BiharPolice https://t.co/SusgZ9eEJc pic.twitter.com/uCnOSyjXYz
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 6, 2023
पुलिस को मिली थी लुटेरों के बैंक में होने की सूचना
पुलिस का कहना है कि उसे एक अज्ञ3त व्यक्ति ने फोन कर बता था कि पकड़ी स्थित एक्सिस बैंक में लूट की वारदात जारी है. चार पांच की संख्या में लुटेरे बैंक में लुट की घटना को अंजाम दे रहे है. सूचना मिलने पर भोजपुर पुलिस मौके पर पहुंची बैंक को घेर लिया गया. पुलिस बैंक के बाहर से लुटेरे को बाहर निकलकर आत्मसमर्पण करने को कहती रही. इस बीच एएसपी नवादा थाना और टाउन थाना भी मौके पर पहुंच गए. फिर पूरी सुरक्षा का इंतज़ाम कर पुलिस बैंक में दाखिल हुई. उन्हें एक कमरे में बैंक कर्मी बंद मिले. लेकिन बदमाश फरार हो चुकें थे. एसपी भोजपुर प्रमोद कुमार यादव ने बताया की पहले सूचना मिली थी कि लुटेरे बैंक में है इसलिए पुलिस पुरी तैयारी के साथ बैंक में दाखिल हुई थी.
एसपी भोजपुर प्रमोद कुमार यादव ने बताया की पहले सूचना मिली थी कि लुटेरे बैंक में है इसलिए पुलिस पुरी तैयारी के साथ बैंक में दाखिल हुई थी. #Bihar #BiharNews #ARA #CrimeNews #BiharPolice pic.twitter.com/QCphNgJdgB
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 6, 2023
साढ़े सोलह लाख लेकर फरार हुए बदमाश
एसपी भोजपुर प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि कुल साढ़े सोलह लाख की लूट हुई है. बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज मिल गई है. जल्द गिरफ्तारी होगी
एसपी भोजपुर प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि कुल साढ़े सोलह लाख की लूट हुई है. बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज मिल गई है. जल्द गिरफ्तारी होगी #Bihar #BiharNews #ARA #CrimeNews #BiharPolice pic.twitter.com/dFEYtsLFHn
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 6, 2023
कुल मिलाकर कहें तो एक्सिस बैंक के बाहर माहौल पूरा फिल्मी हो गया था. पुलिस की चेतावनी, बैंच की घेराबंदी, बुलेट प्रूफ जैकेट सभी कुछ जबरदस्त एक्शन होने की उम्मीद बांध रहा था. लेकिन जब पुलिस बैंक में घुसी तो पूरा रोमांच खत्म हो गया. बदमाश फरार थे. राहत की बात ये रही कि इस लूट किसी को कोई चोट नहीं आई.
ये भी पढ़ें-Gaumootr states: DMK संसद के बयान को बीजेपी ने बताया देश को बांटने वाला,…