Thursday, December 26, 2024

हाथरस में गौ तस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़,गोली लगने से दो गौ तस्कर घायल

हाथरस

हाथरस में शुक्रवार को पुलिस की गौ तस्करों से मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने जब इनका पीछा किया तो भागने के क्रम में दो तस्करों को गोली लगी. आरिफ और अलीम नाम के ये बदमाश बुलंदशहर खुर्जा के रहने वाले बताये जा रहे हैं.घायल हो जाने के बाद पुलिस ने दोनों गौ तस्करों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया , बाद में उन्हें अलीगढ़ रेफर किया गया है. तस्करों से भारी मात्रा में गौ मांस भी बरामद हुआ है. दोनो तस्कर स्विफ्ट डिजायर कार में गौ मांस भरकर ले जा रहे थे.सूचना पर पुलिस ने उनकी घेराबंदी की थी.चंदपा थाना क्षेत्र के अलीगढ़ आगरा राजमार्ग के भुस का नगला बाईपास पर  तस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो घी.मुठभेड़ में सादाबाद चंदपा और हाथरस गेट पुलिस शामिल रही.जिले के आला अधिकारी इस मामले की जांच पड़ताल और पूछताछ कर रहे है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news