Wednesday, January 22, 2025

साल के पहले दिन नोयडा में 1लाख का इनामी मुठभेड़ में ढ़ेर, यूपी पुलिस-STF की संयुक्त कार्रवाई

नोयडा : यूपी में साल के पहले दिन ही पुलिस ने बता दिया है कि अपराध औऱ अपराधियों के खिलाफ पुलिस सख्त है.यूपी एसटीएफ़ की नोएडा यूनिट और बिसरख पुलिस की टीम के साथ थाना बिसरख (गौतम बुद्ध नगर क्षेत्र) में बदमाशों से मुठभेड़ हो गई जिसमे एक बदमाश को गोली लग गई. गोली लगने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले ज़ाया गया है जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. बदमाश की पहचान बागपत के कुख्यात अपराधी कपिल पुत्र कृपाल, बसी थाना खेकड़ा के रूप में हुई है .

अपराधी कपिल पर हत्या के मामले में एक लाख का था इनाम

इस बदमाश पर दोहरे हत्या के अभियोग में बागपत से एक लाख का इनाम घोषित था . इसपर हत्या , हत्या के प्रयास और लूट जैसे गंभीर घटनाओं के 35 से अधिक अभियोग पंजीकृत थे.कपिल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी योगेश भदोड़ा का शार्प शूटर रहा था. बाद में ये सुनील राठी गैंग से जुड़ गया था.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news