Sunday, September 8, 2024

Lawrence Bishnoi Gang : लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटर बिहार बॉर्डर से गिरफ्तार ,नेपाल भागने के दौरान चढे पुलिस के हत्थे

मुजफ्फरपुर(Muzaffarpur): गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के दो शार्प शूटरों को नेपाल भागने के दौरान बुधवार को मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी बॉर्डर पर पुलिस ने दबोच लिया. जो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं उनमे शार्प शूटर सुनील कारोलिया और शाहनवाज शामिल है. सुनील राजस्थान के जयपुर और शाहनवाज सीतामढ़ी का निवासी है लेकिन फिलहाल वह जयपुर में रह रहा था. पुलिस के मुताबिक, राजस्थान पुलिस से मुजफ्फरपुर पुलिस को दोनों शार्प शूटरों के नेपाल भागने का इनपुट मिला था.

Lawrence Bishnoi Gang Shooter Arrest
Lawrence Bishnoi Gang Shooter Arrest

Lawrence Bishnoi Gang के 2 शूटर बिहार एसटीएफ के हत्थे चढ़े

राजस्थान पुलिस से मिली टिप के आधार पर  मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी पुलिस की अलग-अलग टीमों ने सीमावर्ती इलाकों की नाकेबंदी की और वाहनों की जांच शुरू कर दी. इसी बीच बस से जा रहे दोनों शूटर मुजफ्फरपुर पुलिस और बिहार एसटीएफ के हत्थे चढ़ गये. दोनों शूटरों के खिलाफ राजस्थान और हरियाणा सहित कई राज्यों के थानों में संगीन अपराधिक कांड दर्ज हैं. इसके अलावा कई हाईप्रोफाइल मर्डर केसेस में दोनों वांटेड हैं.

पूछताछ के बाद एसटीएफ ने दोनों शूटरों को जिला पुलिस के हवाले कर दिया है. फिलहाल, दोनों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है. पुलिस की जानकारी के मुताबिक दोनों मुजफ्फरपुर होते हुए नेपाल भाग रहे थे. इसके बाद एसटीएफ ने मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी पुलिस की सहयोग से रून्नी सैदपुर टोल प्लाजा के समीप से उन्हें पकड़ा .

5 MLA और कई व्यवसायियों से रंगदारी मांगने के मामले में हुई गिरफ्तारी

पिछले साल अगस्त में हरियाणा के पांच विधायकों और कई व्यवसायियों से रंगदारी मांगने के मामले में भी इस गैंग के उत्तर बिहार में बड़े नेटवर्क का खुलासा किया गया था. इस गैंग से जुड़े तीन युवकों को हरियाणा एसटीएफ मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई थी. हरियाणा के विधायक से रंगदारी मामले में जिले के कांटी के पोखरेरा निवासी सनोज कुमार, गोपालगंज के राधेश्याम उर्फ अमित और सादिक अनवर को गिरफ्तार किया था.

हरियाणा भेजे जाने से पहले दो दिनों तक पुलिस ने शातिरों से पूछताछ की थी. इसमें जिला पुलिस को गोल्डी बराड़ के रंगदारी, साइबर फ्रॉड और हवाला गैंग के उत्तर बिहार में सक्रिय होने की जानकारी मिली थी.

ये भी पढ़ें: कटिहार में बोले Prashant Kishor, नीतीश-लालू और भाजपा है बिहार की बेहाली के…

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बिहार कनेक्शन रहा है. चार महीने पहले  भी पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो गुर्गों शशांक पांडेय और त्रिभुवन शाह को भारत-नेपाल सीमा से सटे पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल से गिरफ्तार किया था. इनके पास से नेपाली और भारतीय रुपए, बाइक समेत अवैध हथियार भी बरामद किए गए थे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news