Saturday, July 27, 2024

कर्नाटक के बीदर में मस्जिद में घुस कर हंगामा करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 4 लोग गिरफ्तार

दशहरा पर धार्मिक जूलूस के दौरान भीड़ द्वारा ऐतिहासिक मदरसे  में घुसकर जबर्दस्ती पूजा करने के मामले में पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

दशहरा पूजा के दौरान कुछ  लोगों ने जानबूझकर माहौल को बिगाड़ने के लिए ये हरकत की थी. अब AIMIM नेता ने असदुद्दीन औवैसी ने सवाल उठाया है.औवेसी ने मामले को तूल देते हुए इसे मुसलमानों को नीचा दिखाने की कोशिश बताया है

कर्नाटक के बीदर में जिन लोगों ने दशहरा जूलूस के दौरान जबरन पूजा अर्चना की थी, उनपर आरोप है कि उन्होंने एतिहासिक महत्व के इस मदरसे का ताला जबरन तोडा और अंदर घुस गये.घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

बीदर का ये मदरसा 1460 मे बना था और फिलहाल भारतीय पुरातत्व विभाग के सर्वेक्षण के अंतर्गत हैं .ये राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों की सूची में शामिल हैं

Latest news

Related news