Friday, November 22, 2024

Ram lala pran pratishtha: 30 दिसंबर को अयोध्या में पीएम का रोड़ शो और जनसभा, तैयारियों में जुटे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या

जैसे जैसे अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे तैयारियों के लेकर समिक्षा बैठकों का दौर और समारोह से जुड़ी जानकारियां भी सामने आने लगी है. ताजा जानकारी के मुताबिक 30 दिसंबर को पीएम मोदी अयोध्या में रोड शो करेंगे. ये रोड शो अयोध्या में हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन के उद्घाटन के बाद किया जाएगा.

पीएम 30 दिसंबर को अयोध्या में करेंगे रोड़ शो और जन सभा

यूपी सरकार के अधिकारिक एक्स अकाउंट की जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या में रोड शो करेंगे और नवनिर्मित मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम अयोध्या हवाई अड्डे और अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने के बाद एक विशाल सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे.

एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन तक करेंगे रोड शो

यहां पीएम रेल को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद पीएम एयरपोर्ट के बगल वाले मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन तक का सफर करेंगे तो यह रोड शो के रूप में होगा.
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, पीएम का रोड शो करीब 15 किलोमीटर लंबा होगा और यह एनएच-27, धर्म पथ, लता मंगेशकर चौक, राम पथ, टेढ़ी बाजार, मोहबरा चौराहे से होते हुए अयोध्या रेलवे स्टेशन तक जाएगा.
पीएम के इस कार्यकर्म को लेकर शानिवार यानी 24 दिसंबर को जिले के आला अधिकारियों के साथ ही राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने एक समीक्षा बैठक की गई.

डिप्टी सीएम अयोध्या ले रहे है तैयारियों का जायजा

उधर अयोध्या के भव्य समारोह को लेकर यूपी सरकार को कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती. सोमवार सुबह यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या के सरयू घाट और राम की पैड़ी पर सफाई कर्मियों से मुलाकात की.

30 दिसंबर से पहले अयोध्या जगमगाएगी- डिप्टी सीएम

सफाई कर्मियों से मुलाकात के बाद यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “बीजेपी की सभी कार्यकर्ता और सभी जनता मिलकर स्वच्छता अभियान में लग हुए हैं. 30 दिसंबर को पीएम मोदी श्री राम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा का उद्घाटन करेंगे और यहां पर बना भव्य रेलवे स्टेशन भी जनता को सौंपा जाएगा…सभी कार्यक्रमों को लेकर जबरदस्त उत्साह है. 30 दिसंबर से पहले अयोध्या जगमगाएगी.”

ये भी पढ़े-पटना ब्रेकिंग – जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह दे सकते हैं पद से इस्तीफा- सूत्र

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news