Friday, November 22, 2024

हिमाचल के मंडी में पीएम का कांग्रेस पर हमला, बोले “पहाड़ी राज्यों में कांग्रेस की नीति तरसाओ, लटकाओ-भटकाओ की रही”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी पहुंचे. पीएम का राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वागत किया. प्रधानमंत्री के काफिले पर फूल बरसाएं गए. पीएण मोदी मंडी के सुंदरनगर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित भी किया.


सुंदरनगर में कांग्रेस पर पीएम का हमला
पीएम ने अपने चुनावी भाषण में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने हिमाचल को हमेशा छोटा राज्य समझा. कांग्रेस ने हिमाचल का विकास ये सोच कर नहीं किया कि यहां से सिर्फ 3 से 4 एमपी आते है. देश की राजनीति में कांग्रेस के लिए हिमाचल की कोई हैसियत नहीं थी. पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल के विकास की अनदेखी की. उन्होंने कहा कि जब बीच-बीच में बीजेपी की सरकार आई तब हिमाचल का विकास हुआ.
पीएम ने कहा, “आजादी के बाद कांग्रेस ने बहुत लंबे समय तक हिमाचल पर शासन किया है. कांग्रेस के लिए सरकार में आना, सरकार में रहना, राज-पाट चलाने जैसा ही रहा है. हिमाचल में, पहाड़ी राज्यों में तो कांग्रेस दशकों तक तरसाओ, लटकाओ-भटकाओ की नीति पर चली है.”

भाजपा यानी स्थिरता-पीएम मोदी
अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने हिमाचल के लोगों को स्थिर सरकार चुनने के लिए कहा. उन्होंने कहा 25 साल बाद जब भारत अपने 100 साल पूरे होने का जश्न मनाएगा उसी दौरान हिमाचल प्रदेश भी अपनी स्थापना के 100 साल पूरे करेगा. ऐसे में ये 25 साल हिमाचल के विकास के लिए अति महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि अमृत काल के इन वर्षों में हिमाचल को तेज विकास के साथ-साथ स्थिर सरकार की भी जरूरत है. पीएम ने कहा, “मुझे खुशी है कि यहां के लोग इस बात को बहुत अच्छी तरह से समझ रही हैं. वो जानते हैं कि भाजपा यानी स्थिरता, सेवा भाव, समभाव और विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता.”

पहले वोटर श्याम सरन नेगी को किया याद
पीएम ने अपने संबोधन में देश के पहले वोटर श्याम सरन नेगी को भी याद किया. आपको बता दें रविवार सुबह नेगी जी ने अंतिम सांस ली थी. पीएम ने उनके निधन पर दुख जताया. पीएम ने कहा, “106 वर्षीय नेगी जी ने 30 से ज्यादा बार मतदान किया था. अभी 2 नवंबर को विधानसभा चुनावों के लिए उन्होंने पोस्टल बैलेट से वोट दिया था. यह बात हर देशवासी को प्रेरित करेगी. मैं बहुत ही भावुक मन से श्याम सरन नेगी जी को श्रद्धांजलि देता हूं.”

रविवार को प्रधानमंत्री मोदी पंजाब के डेरा राधा स्वामी भी गए
हिमाचल जाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डेरा राधा स्वामी के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने राधा स्वामी सत्संग ब्यास का दौरा भी किया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news