Sunday, September 8, 2024

PM Modi audio message : राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी ने शुरु किया 11 दिन का खास अनुष्ठान…

नई दिल्ली  प्रधानमंत्री मोदी ने आज शुक्रवार को सुबह सुबह सोशल मीडिया पर एक आडियो मैसेज और संदेश PM Modi audio message साझा किया है जिसमें उन्होने कहा है कि उन्होने आज से 11 दिनों के लिए विशेष अनुष्ठान शुरु किया है. ऑडियो मैसेज PM Modi audio message में पीएम में कह रहे हैं कि वो अपनी भावनाओं को शब्दों में बांध नहीं पा रहे हैं.

PM Modi audio message को सीएम योगी ने भी किया साझा 

प्रधानमंत्री मोदी के संदेश को  यूपी सीएम योगी आदित्य नाथ ने भी अपने एक्स (X)प्लेटफॉर्म पर साझा करते हुए लिखा है कि  ” प्रभु श्री राम की प्राण-प्रिय नगरी श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला के मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर आपकी पावन और दिव्य अनुभूतियों से हम सभी एकाकार हो रहे हैं। हम सभी ‘राममय’ हैं। 140 करोड़ भारतवासी आपके साथ हैं… हर रामभक्त आपके साथ है… जय सियाराम!”

श्रीराम के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा में बचे हैं  केवल 10 दिन

अयोध्या में श्री राम लला के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होने में केवल 10 दिन का समय बचा है. अयोध्या में मंदिर परिसर में पहले चरण को अंतिम रुप देने के लिए दिन रात काम चल रहा है. मंदिर का गर्भ गृह तैयार है, बाहर का हिस्सा तैयार हो रहा है.

Ram Mandir
Ram Mandir

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है – अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा मे केवल 11 दिन बचे हैं, मेरा सौभाग्य है कि मैं इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा.प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान , सभी देशवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है.इसे ध्यान मे रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान का आरंभ कर रहा हूं. मैं आप सभी जनता जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं. इस समय अपनी भावनाओं के कह पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैने अपनी तरफ से ये प्रयास किया है.

राम राम के साथ ऑडियो की शुरुआत

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो साझा किया है उसकी शुरुआत राम राम से की है. पीएम मोदी संदेश में आगे कहते हैं कि जीवन मे कुछ पर ईश्वरीय आशार्वाद से यथार्थ मे बदलते हैं. आज हम सभी भारतीयों के लिए, दुनियाभर में फैले हुए राम भक्तो के लिए ऐसा ही पवित्र अवसर है. हर तरफ प्रभु श्रीराम का अद्भुत वातावरण है. चारो दिशाओ में राम नाम की धुन है. राम भजनों की अद्भुत सौदर्य माधुरी है. हर किसी को 22 जनवरी के उस ऐतिहासिक पल का इंतजार है और अब अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा मे केवल 11 दिन बचे हैं. मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस पुण्य अवसर का साक्षी बनने का मौका मिल रहा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news