नई दिल्ली प्रधानमंत्री मोदी ने आज शुक्रवार को सुबह सुबह सोशल मीडिया पर एक आडियो मैसेज और संदेश PM Modi audio message साझा किया है जिसमें उन्होने कहा है कि उन्होने आज से 11 दिनों के लिए विशेष अनुष्ठान शुरु किया है. ऑडियो मैसेज PM Modi audio message में पीएम में कह रहे हैं कि वो अपनी भावनाओं को शब्दों में बांध नहीं पा रहे हैं.
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं।
मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा।
प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान, सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है।
इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 12, 2024
PM Modi audio message को सीएम योगी ने भी किया साझा
प्रधानमंत्री मोदी के संदेश को यूपी सीएम योगी आदित्य नाथ ने भी अपने एक्स (X)प्लेटफॉर्म पर साझा करते हुए लिखा है कि ” प्रभु श्री राम की प्राण-प्रिय नगरी श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला के मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर आपकी पावन और दिव्य अनुभूतियों से हम सभी एकाकार हो रहे हैं। हम सभी ‘राममय’ हैं। 140 करोड़ भारतवासी आपके साथ हैं… हर रामभक्त आपके साथ है… जय सियाराम!”
श्रीराम के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा में बचे हैं केवल 10 दिन
अयोध्या में श्री राम लला के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होने में केवल 10 दिन का समय बचा है. अयोध्या में मंदिर परिसर में पहले चरण को अंतिम रुप देने के लिए दिन रात काम चल रहा है. मंदिर का गर्भ गृह तैयार है, बाहर का हिस्सा तैयार हो रहा है.

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है – अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा मे केवल 11 दिन बचे हैं, मेरा सौभाग्य है कि मैं इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा.प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान , सभी देशवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है.इसे ध्यान मे रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान का आरंभ कर रहा हूं. मैं आप सभी जनता जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं. इस समय अपनी भावनाओं के कह पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैने अपनी तरफ से ये प्रयास किया है.
सियावर रामचंद्र की जय!
अयोध्या जी में भगवान राम के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर प्रधानमंत्री @narendramodi जी का यह संदेश करोड़ों रामभक्तों के भावों की अभिव्यक्ति है।
वर्तमान पीढ़ी निश्चित रूप से सौभाग्यशाली है।
pic.twitter.com/AS8M1G9ysC— Smriti Z Irani (@smritiirani) January 12, 2024
राम राम के साथ ऑडियो की शुरुआत
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो साझा किया है उसकी शुरुआत राम राम से की है. पीएम मोदी संदेश में आगे कहते हैं कि जीवन मे कुछ पर ईश्वरीय आशार्वाद से यथार्थ मे बदलते हैं. आज हम सभी भारतीयों के लिए, दुनियाभर में फैले हुए राम भक्तो के लिए ऐसा ही पवित्र अवसर है. हर तरफ प्रभु श्रीराम का अद्भुत वातावरण है. चारो दिशाओ में राम नाम की धुन है. राम भजनों की अद्भुत सौदर्य माधुरी है. हर किसी को 22 जनवरी के उस ऐतिहासिक पल का इंतजार है और अब अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा मे केवल 11 दिन बचे हैं. मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस पुण्य अवसर का साक्षी बनने का मौका मिल रहा है.