डीयू शताब्दी समारोह के समापन समारोह में पहुंचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मेट्रो में यात्रा की. कड़ी सुरक्षा तैयारियों के बीच पीएम मोदी ने मेट्रो स्टेशन पर अपना कार्ड स्वाइप किया और ट्रेन में चढ़ गए.
PM Shri @narendramodi takes Delhi Metro to attend the centenary celebrations of Delhi University. pic.twitter.com/h39YnjMUoc
— BJP (@BJP4India) June 30, 2023
दिल्ली मेट्रो में प्रधानमंत्री की यात्रा के कई वीडियो और तस्वीरे सोशल मीडिया पर साझा की गई.
दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में शामिल होनो के लिए प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने मेट्रो सेवा का प्रयोग किया।
इस दौरान उन्होंने साथ यात्रा कर रहे लोगों से बातचीत की और उनका हाल-चाल जाना। pic.twitter.com/hM5snqfATv
— BJP (@BJP4India) June 30, 2023
एक अन्य वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यात्रियों से बात करते हुए नज़र आ रहे हैं.
PM Shri @narendramodi interacts with passengers in Delhi Metro during his ride to Delhi University. pic.twitter.com/NHYZlSUrYb
— BJP (@BJP4India) June 30, 2023
डीयू में वर्चुअली तीन इमारतों का शिलान्यास करेंगे पीएम
दिल्ली यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को पीएम मोदी वर्चुअली तीन इमारतों का शिलान्यास करेंगे और कॉफी टेबल बुक्स का एक सेट जारी करेंगे. ये इमारतें प्रौद्योगिकी संकाय, एक कंप्यूटर केंद्र और एक अकादमिक ब्लॉक के लिए हैं, और ये अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ 7+1 मंजिला होंगी.
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के स्कूली बच्चे पढ़ेंगे Veer Savarkar का पाठ, कांग्रेस ने बताया स्वतंत्रता सेनानियों की तौहीन