Tuesday, January 7, 2025

PM Patna Road Show: तेजस्वी यादव बोले, “सुन भाई सुन देश की धुन INDIA गठबंधन इज कमिंग ऑन फोर्थ जून”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचेंगे और पटना PM Patna Road Show में चुनावी रोड शो करेंगे. रोड शो राज्य की राजधानी के बेली रोड स्थित अंबेडकर प्रतिमा से शुरू होगा. 13 मई को वह हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और छपरा में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. पटना साहिब लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में 1 जून को मतदान होगा.

PM Patna Road Show, सुन भाई सुन देश की धुन INDIA गठबंधन इज कमिंग ऑन फोर्थ जून

पीएम के रोड शो पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा, “बहुत अच्छा है वे(PM मोदी) 5 साल बाद फिर आ रहे हैं। नौकरी का एजेंडा उनको रोड पर ले आया है. जो सबसे सुरक्षित सीट बोलते थे उसमें भी आकर रोड शो करना पड़ रहा है. मैं कहता था चौकांने वाले नतीजे आएंगे. भाजपा की हालत बहुत बुरी है… भाजपा यहां से समाप्त हो गई है. हमने पहले भी कहा है सुन भाई सुन देश की धुन INDIA गठबंधन इज कमिंग ऑन फोर्थ जून.”

पीएम एक भी काम की बात नहीं करते-तेजस्वी यादव

इसके साथ ही तेजस्वी ने पीएम के नकारात्मक चुनाव प्रचार पर कहा, “बचपन से सुनते आए है कि समाज के बड़े-बुजुर्ग ज्ञान-ध्यान और काम की बातें करते है लेकिन यहाँ तो आदरणीय 74 वर्षीय प्रधानमंत्री जी बुजुर्ग होने के बावजूद चुनाव में एक भी काम की बात नहीं कर रहे है? हम नव पीढ़ी के लोग केवल नौकरी, रोजगार, शिक्षा-चिकित्सा और विकास की सकारात्मक बातें ही कर रहे है वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री जी विभाजनकारी, वैर एवं नफरत को बढ़ावा देने वाली नकारात्मक बातें ही कर रहे है. यह एक अनुभवी, बुजुर्ग और प्रधानमंत्री के गरिमामय पद बैठे शख़्स को शोभा नहीं देता. चुनाव तो आते-जाते रहेंगे लेकिन इससे समाज व देश की जो हानि होती है उसकी रिकवरी में दशकों लग जाते है.”

ये भी पढ़ें-Bihar Election 2024: रोहिणी आचार्य के नामांकन पर राजीव प्रताप रूडी का बयान, लालू यादव के शासनकाल पर भी साधा निशाना

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news