प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मध्य प्रदेश दौरे पर है. यहां बीना में एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा. पीएम ने कहा, “इस INDI ALLIANCE (गठबंधन) के लोग उस ‘सनातन धर्म’ को मिटाना चाहते हैं जिसने स्वामी विवेकानन्द और लोकमान्य तिलक को प्रेरणा दी…यह INDI ALLIANCE (गठबंधन) ‘सनातन धर्म’ को नष्ट करना चाहते हैं. आज उन्होंने सनातन को निशाना बनाना शुरू कर दिया है, कल वे हम पर हमले बढ़ा देंगे. देश भर के सभी ‘सनातनियों’ और हमारे देश से प्यार करने वाले लोगों को सतर्क रहना होगा। हमें ऐसे लोगों को रोकना होगा…”
#WATCH मध्य प्रदेश के बीना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “इस INDI ALLIANCE (गठबंधन) के लोग उस ‘सनातन धर्म’ को मिटाना चाहते हैं जिसने स्वामी विवेकानन्द और लोकमान्य तिलक को प्रेरणा दी…यह INDI ALLIANCE (गठबंधन) ‘सनातन धर्म’ को नष्ट करना चाहते हैं। आज उन्होंने सनातन को… pic.twitter.com/HU0jdymJw9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2023
इनका नेता तय नहीं है, नेतृत्व पर भ्रम है -पीएम
मध्य प्रदेश में जल्द चुनाव होने वाले है. पीएम पिछले 2 महीने में कई बार मध्य प्रदेश का दौरा कर चुकें है. लेकिन इसबार उनके भाषण में मध्य प्रदेश से ज्यादा जोर इंडिया गठबंधन पर था. पीएम ने कहा, “ऐसे दल भी हैं जो देश को, समाज को विभाजित करने में जुटे हैं. इन्होंने मिलकर एक INDI ALLIANCE (गठबंधन) बनाया है. इसको कुछ लोग घमंडिया गठबंधन भी कहते हैं. इनका नेता तय नहीं है, नेतृत्व पर भ्रम है लेकिन मुंबई में बैठक में इन्होंने अपनी नीति और रणनीति बना ली है… इनकी नीति-रणनीति भारत की संस्कृति पर हमला करने की है. INDI गठबंधन की रणनीति भारत की आस्था पर हमला करने की नीति है. INDI गठबंधन की नीयत है कि भारत को जिस विचारों, संस्कारों, परंपराओं ने हजारों वर्ष से जोड़ा है उसे तबाह कर दो….”
#WATCH मध्य प्रदेश के बीना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, “ऐसे दल भी हैं जो देश को, समाज को विभाजित करने में जुटे हैं। इन्होंने मिलकर एक INDI ALLIANCE (गठबंधन) बनाया है। इसको कुछ लोग घमंडिया गठबंधन भी कहते हैं। इनका नेता तय नहीं है, नेतृत्व पर भ्रम है लेकिन मुंबई में बैठक में… pic.twitter.com/s5bNVTNv9p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2023
बीना में पीएम ने 50,700 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखी
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मध्य प्रदेश के बीना में 50,700 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बीना रिफाइनरी में ‘पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स’ के मॉडल का निरीक्षण भी किया. प्रधानमंत्री ने बीना रिफाइनरी में ‘पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स’ और राज्य भर में 10 नई औद्योगिक परियोजनाओं सहित 50,700 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का तौहफा दिया.
#WATCH बीना, मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बीना रिफाइनरी में ‘पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स’ के मॉडल का निरीक्षण किया।
प्रधानमंत्री ने बीना रिफाइनरी में ‘पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स’ और राज्य भर में 10 नई औद्योगिक परियोजनाओं सहित 50,700 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं… pic.twitter.com/LOR3V8xyAg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2023
ये भी पढ़ें- BJP Celebration: बीजेपी हेडक्वार्टर में जश्न और कश्मीर में जवानों की शहादत को लेकर विपक्ष ने साधा निशाना