Friday, November 22, 2024

PM Narendra Modi आज युवाओं को बांटेंगे नियुक्ति पत्र, लालू यादव ने पूछा इसमें मोदी का क्या है रोल ?

पटना  : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बुधवार की शाम को दिल्ली से पटना लौटे. पटना एयरपोर्ट पर उनके समर्थक पहले से ही मौजूद थे. राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने लालू का स्वागत किया. इस दौरान लालू ने मीडिया से भी बातचीत की. पटना पहुंचते ही लालू ने पीएम Narendra Modi पर हमला बोलते हुए कहा कि विदेश से कहां-कहां से लोग इन मजदूरों को निकालने के लिए पहुंचे थे. इसमें मोदी का क्या रोल है. वहीं पीएम मोदी द्वारा नियुक्ति पत्र बांटे जाने पर लालू ने तंज कसा.

Lalu Yadav
                                                          Lalu Yadav

उत्तरकाशी टनल में काफी दिनों से फंसे 41 मजूदरों को 17वें दिन मंगलवार को सुरक्षित निकाला गया. जिसका क्रेडिट अब पीएम मोदी को दिया जा रहा है. इस पर लालू ने कहा कि जो लोग इतने दिन के बाद निकले है उनके लिए विदेश से कहां-कहां से लोग इन मजदूरों को निकालने के लिए पहुंचे थे इसमें मोदी का क्या रोल है. टेक्निकल टीम ने सभी मजदूरों को सुरंग से बाहर निकाला है जो खुशी की बात है.

प्रधानमंत्री Narendra Modi 50 हजार युवाओं को बाटेंगे नियुक्ति पत्र

आज यानी गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11वें रोजगार मेले में 50 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटेंगे. अभी तक 10 रोजगार मेले लग चुके हैं. दिसंबर तक दस लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है. अभी तक साढ़े छह लाख नियुक्ति पत्र बांटा जा चुका है. शेष तीन लाख नियुक्ति पत्र दिसंबर तक दिये जाएंगे. पीएम मोदी के नियुक्ति पत्र बांटने को लेकर लालू ने कहा कि हम लोगों का नकल कर रहे हैं और करते रहें.

PM Narendra Modi
                                                            PM Narendra Modi

देश के 5 राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में चुनाव हो चुके हैं जबकि आज यानी 30 नवंबर को तेलंगाना में चुनाव होगा वही 3 दिसंबर को सभी राज्यों में वोटों की गिनती होगी. जिस पर तमाम दलों की नजर बनी हुई है वही सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.

3 दिसंबर को 5 राज्यों के आने वाले विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर लालू प्रसाद यादव ने दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि सब जगह पर हमलोग जीतेंगे और सब जगह की रिपोर्ट अच्छी आएगी लालू ने कहा कि अब मोदी का खेल खत्म है. ये लोग फालतू की बाते करते है नीतीश कुमार का कोई मुकाबला नहीं है. वही दिल्ली से पटना लौटने के बाद भी उन्होंने कहा कि जनता के फैसले का इंतजार है भाजपा अब वापस नहीं आने वाली है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news