Friday, November 8, 2024

संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी,PM Narendra Modi ने शहीदों को दी श्रद्धाजंलि, एक्स पर साझा की तस्वीरें

New Delhi : वर्ष 2001 में लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर संसद भवन पर हुए आतंकी हमले की आज 22वीं बरसी है और इस मौके पर पीएम Narendra Modi ने यहां शहीद हुए जांबाजों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धाजंलि दी. पीएम मोदी के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और अन्य नेताओं ने अपने प्राणों का बलिदान देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. आज से 22 साल पहले 13 दिसंबर को पाकिस्तान से आये आतंकियों ने हमला कर अंदर घुसना चाहा था लेकिन यहां संसद की सुरक्षा में तैनात जवानों ने अपनी जान पर खेल कर  उनके मंसूबो को नाकामयाब कर उन्हें मार गिराया था.

 संसद भवन
                                                            संसद भवन

PM Narendra Modi ने एक्स पर की तस्वीरें शेयर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकी हमले के दौरान शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए अपनी तस्वीर को शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, “आज, हम 2001 में संसद हमले में शहीद हुए बहादुर सुरक्षाकर्मियों को याद करते हैं और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. खतरे के सामने उनका साहस और बलिदान हमारे देश की स्मृति में हमेशा अंकित रहेगा”.

 राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा सुरक्षाकर्मियों का राष्ट्र हमेशा ऋणी रहेगा

इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि 2001 में संसद पर हुए आतंकवादी हमले में अपनी जान गंवाने वाले वीर सुरक्षा कर्मियों का राष्ट्र हमेशा ऋणी रहेगा. पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने 13 दिसंबर, 2001 को संसद परिसर पर हमला किया था, जिसमें नौ लोग शहीद हुए थे. सुरक्षा बलों ने पांचों आतंकवादियों को मार गिराया था.

राष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि बहादुर सुरक्षाकर्मियों ने 22 साल पहले आज ही के दिन देश के शीर्ष राजनीतिक नेतृत्व को खत्म करने और हमारे लोकतंत्र के मंदिर को नुकसान पहुंचाने की आतंकवादियों की नापाक साजिश को नाकाम कर दिया था.  इन बहादुर जवानों में मातृभूमि के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले नौ लोग भी शामिल थे.

उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस मौके पर कहा कि 2001 में हमारी संसद पर हमले के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले साहसी सुरक्षाकर्मियों को याद करते हुए. भारत उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए सदैव उनका ऋणी रहेगा. आतंकवाद दुनिया भर में मानवता के लिए खतरा बना हुआ है, और वैश्विक शांति के लिए इस बाधा को खत्म करने के लिए राष्ट्रों के लिए एकजुट होना जरूरी है.

ये भी देखे :Bihar Britannia Biscuit Factory : बिहार में ब्रिटानिया ने लगाई बिस्कुट फैक्टिरी, सीएम…

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news