बुधवार को न्यूयॉर्क के संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग सत्र का नेतृत्व किया. मंगलवार दोपहर न्यूयॉर्क पहुंचने और निजी बैठकें करने के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सार्वजनिक कार्यक्रम की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र के उत्तरी लॉन में सामूहिक योग सत्र से की. जिसके लिए संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के लॉन में काफी तैयारियां की गई थी.
#WATCH न्यूयॉर्क (यूएसए): अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग सत्र का नेतृत्व किया। pic.twitter.com/IdxpbTy3tn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2023
योग जीवन का एक तरीका है-पीएम
योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क के यूएन मुख्यालय में कहा, मैं आप सभी को देखकर प्रसन्न हूं और यहां पर आने के लिए आप सभी का धन्यवाद करता हूं. मुझे बताया गया है कि आज यहां लगभग हर राष्ट्रीयता का प्रतिनिधित्व है. योग का अर्थ है जोड़ना इसलिए आप एक साथ आ रहे हैं यह योग के दूसरे रूप की अभिव्यक्ति है.
उन्होंने कहा, लगभग नौ साल पहले यहीं पर संयुक्त राष्ट्र मुझे 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव करने का सम्मान मिला था.
पीएम ने कहा, योग भारत से आता है. सभी प्राचीन भारतीय परंपराओं की तरह यह भी जीवंत और गतिशील है. योग जीवन का एक तरीका है. ये विचारों और कार्यों में सावधानी बरतने का एक तरीका है. ये स्वयं के साथ, दूसरों के साथ और प्रकृति के साथ सद्भाव से जीने का तरीका है
Delighted to take part in the #YogaDay programme at @UN HQ. Let us make Yoga a part of our lives and further wellness. https://t.co/XvsB8AYfGs
— Narendra Modi (@narendramodi) June 21, 2023
योग हमें भौतिक रूप से बदलता है- UNGA अध्यक्ष साबा कोरोसी
अंरराष्ट्रीय योग दिवस पर UNGA अध्यक्ष साबा कोरोसी ने कहा कि, “मैंने सीखा है कि जो शक्तियां ब्रह्मांड में और हमारे अंदर हैं वे एक ही नियम का पालन करती हैं और वह है संतुलन हासिल करना. योग हमें भौतिक रूप से बदलता है. मुझे अपनी बेटी पर भी गर्व है जो योग का काफी समय से अभ्यास कर रही है. मैं उसकी वजह से योग को और अच्छे से समझ पाया हूं.”
#WATCH मैंने सीखा है कि जो शक्तियां ब्रह्मांड में और हमारे अंदर हैं वे एक ही नियम का पालन करती हैं और वह है संतुलन हासिल करना। योग हमें भौतिक रूप से बदलता है। मुझे अपनी बेटी पर भी गर्व है जो योग का काफी समय से अभ्यास कर रही है। मैं उसकी वजह से योग को और अच्छे से समझ पाया हूं:… pic.twitter.com/PfFFn4nZHj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2023
हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेरे ने किया पीएम के साथ योग
हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड टिफनी गेरे भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में होने वाले योग दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए. न्यूयॉर्क के संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पहुंचे पर रिचर्ड टिफ़नी गेरे ने कहा, “अच्छा महसूस हो रहा है.
#WATCH हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड टिफनी गेरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में होने वाले योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए न्यूयॉर्क के संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पहुंचे।
रिचर्ड टिफ़नी गेरे ने कहा, “अच्छा महसूस हो रहा है।” #InternationalDayofYoga2023 pic.twitter.com/82uYDmbb5e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2023
अंतर्राष्ट्रीय गायिका मैरी मिलबेन भी यूएन मुख्यालय पहुंची. उन्होंने कहा, इस महान दिन का हिस्सा बनना अद्भुत सम्मान है, हमारे लिए एक अच्छा सप्ताह होने जा रहा है.
आर्ट ऑफ लिविंग सेंटर के लोगों ने भी किया योग
वहीं वाशिंगटन डी. सी. के यूएन मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग सेंटर में लोगों ने योग किया.
#WATCH हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड टिफनी गेरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में होने वाले योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए न्यूयॉर्क के संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पहुंचे।
रिचर्ड टिफ़नी गेरे ने कहा, “अच्छा महसूस हो रहा है।” #InternationalDayofYoga2023 pic.twitter.com/82uYDmbb5e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2023
ये भी पढ़ें- NDA में शामिल होंगे जीतन राम मांझी, अमित शाह से मुलाकात के बाद हुआ…