बलिया : श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा दिसंबर या जनवरी के महीने में मुहूर्त देखकर किया जाएगा लेकिन इसका उद्घाटन कौन करेगा अभी सोचा नहीं है. जबकि PM Modi राम मंदिर का उद्घाटन करने वाले थे.
PM Modi राम मंदिर का उद्घाटन करने वाले थे
दरअसल इससे पहले खबर ये थी कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी PM Modi राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे. इतना ही नहीं खबरों में ये भी बताया गया था कि पीएम मोदी PM Modi ही मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा भी करेंगे. इस खबर के बाद अब चंपत राय का ये कहना कि राम मंदिर का उद्घाटन कौन करेगा ये तय नहीं है. ये चौंकाने वाली खबर है.
कोई भी कर सकता है उद्घाटन
श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने ये भी कहा है कि राम मंदिर का उद्घाटन कोई भी व्यक्ति कर सकता है. राम मंदिर का उद्घाटन कोई संत महात्मा भी कर सकते हैं. ये अभी हमने सोचा नहीं है. इन सब बातों पर इतनी जल्दबाजी हम नहीं कर सकते. चंपत राय ने कहा कि मंदिर में भगवान राम के पांच वर्ष की आयु के स्वरूप की मूर्ति की स्थापना की जाएगी.
PM Modi का लगाव है राम मंदिर से
राम मंदिर से पीएम मोदी PM Modi का लगाव किसी से छुपा नहीं है.मंदिर निर्माण कार्य पर लगातार पीएम की नजर बनी हुई है. वो लगातार अपडेट लेते रहते हैं.कई बार वो निर्माण कार्य देखने खुद भी जा चुके हैं. दूसरी महत्वपूर्ण बात ये है कि राम मंदिर तो पीएम मोदी का अगला चुनावी हथियार भी है. राम मंदिर दिखा कर ही आने वाले 2024 के चुनाव में मोदी जी उतरेंगे. इसलिए ये माना जा रहा था कि राम मंदिर का उद्घाटन पीएम मोदी ही करेंगे. इसलिए लगातार ऐसी खबरें भी सामने आ रही थी लेकिन अब चंपत राय के बयान ने इन खबरों की हवा निकाल दी है. हो सकता है कि इस खबर के पीछे बीजेपी की कोई रणनीति भी हो. क्योंकि चुनाव के ठीक पहले इस तरह की विरोधाभासी बयानों से कहीं बीजेपी को नुकसान ना हो जाए.