Sunday, February 23, 2025

Ayodhya Ram Temple: पीएम मोदी करेंगे श्रीराम मंदिर का उद्घाटन ,सीएम योगी ने किया ऐलान

अयोध्या : सीएम योगी ने गुरुवार को अयोध्या के नंदीग्राम भरतकुंड में कार्यक्रम के दौरान ये ऐलान किया कि पीएम ही राम मंदिर का उद्धाटन करेंगे. सीएम योगी ने कहा कि बहुप्रतिक्षित राम मंदिर का उद्घाटन जनवरी में पीएम मोदी के हाथों कराया जायेगा.
पहली बार भरतकुंड मंदिर आए थे सीएम
मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या के नंदीग्राम भरतकुंड में भगवान भरत जी का दर्शन करने पहुंचे थे. दर्शन करने के बाद उन्होंने वहां सभा की जिसके मंच ये ऐलान किया. सीएम ने कहा कि जिस तरह से गुप्तार घाट सूर्य कुंड का विकास हुआ है उसी तरह से भरतकुंड का भी कायाकल्प शुरू होगा. सीएम ने कहा कि, भरत की साधना स्थल को लेज़र एंड साउंड से सजाया जाएगा. सुंदरीकरण होगा जो यहां निवास कर रहे हैं, उनका पुनर्वास होगा एक बार फिर इसको त्रेता युग की तरफ ले जाने का प्रयास होगा.
ये पहला मौका था जब सीएम भरतकुंड मंदिर पर पहुंचे हुए थे. भरतकुंड को भरत जी के तपोस्थली के तौर पर माना जाता है. कहा जाता है ये वहीं स्थान है जहां भरत जी ने अपने भाई श्री रामचंद्र जी के खड़ाऊं को रख करके 14 वर्ष तक तपस्या की थी और अयोध्या का शासन चलाया था.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दुनिया में अयोध्या सबसे वैभवशाली नगरी बन रही है, यह वही अयोध्या है जिसका 6 वर्ष पहले लोग नाम लेने से भी संकोच करते थे.


इस बार दीपोत्सव में जलेंगे 21 लाख दीये
सीएम योगी ने कहा कि इस बार की दीपोत्सव में 21 लाख दीप जलेंगे. अयोध्या के हर घर में दीप जलेंगे. गुप्तार घाट सूर्यकुंड ,भरतकुंड सभी कुंड पर दीये जलेंगे. इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दीजिए. उन्होंने सभी लोगों को इस कार्यक्रम में जुड़ने का आह्वान किया.


संकट की स्थिति में लोग पीएम मोदी की ओर देखते हैं- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि दुनिया में जब कोई संकट आता है, सब लोग भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर देखते हैं. यह नया भारत है. 2024 में एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में भाजपा की सरकार बने इसी के साथ सभी को शुभकामनाएं देता हूं .जो परियोजनाएं दी गई है उसके लिए सबको बधाई देता हूं अगली बार जब आऊंगा तो भरत कुंड जगमगाता दिखाई देगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news