अयोध्या : सीएम योगी ने गुरुवार को अयोध्या के नंदीग्राम भरतकुंड में कार्यक्रम के दौरान ये ऐलान किया कि पीएम ही राम मंदिर का उद्धाटन करेंगे. सीएम योगी ने कहा कि बहुप्रतिक्षित राम मंदिर का उद्घाटन जनवरी में पीएम मोदी के हाथों कराया जायेगा.
पहली बार भरतकुंड मंदिर आए थे सीएम
मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या के नंदीग्राम भरतकुंड में भगवान भरत जी का दर्शन करने पहुंचे थे. दर्शन करने के बाद उन्होंने वहां सभा की जिसके मंच ये ऐलान किया. सीएम ने कहा कि जिस तरह से गुप्तार घाट सूर्य कुंड का विकास हुआ है उसी तरह से भरतकुंड का भी कायाकल्प शुरू होगा. सीएम ने कहा कि, भरत की साधना स्थल को लेज़र एंड साउंड से सजाया जाएगा. सुंदरीकरण होगा जो यहां निवास कर रहे हैं, उनका पुनर्वास होगा एक बार फिर इसको त्रेता युग की तरफ ले जाने का प्रयास होगा.
ये पहला मौका था जब सीएम भरतकुंड मंदिर पर पहुंचे हुए थे. भरतकुंड को भरत जी के तपोस्थली के तौर पर माना जाता है. कहा जाता है ये वहीं स्थान है जहां भरत जी ने अपने भाई श्री रामचंद्र जी के खड़ाऊं को रख करके 14 वर्ष तक तपस्या की थी और अयोध्या का शासन चलाया था.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दुनिया में अयोध्या सबसे वैभवशाली नगरी बन रही है, यह वही अयोध्या है जिसका 6 वर्ष पहले लोग नाम लेने से भी संकोच करते थे.
आज हमारी श्री अयोध्या जी दुनिया की सबसे वैभवशाली नगरी बन रही हैं… pic.twitter.com/VRMGhxPG9f
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 15, 2023
इस बार दीपोत्सव में जलेंगे 21 लाख दीये
सीएम योगी ने कहा कि इस बार की दीपोत्सव में 21 लाख दीप जलेंगे. अयोध्या के हर घर में दीप जलेंगे. गुप्तार घाट सूर्यकुंड ,भरतकुंड सभी कुंड पर दीये जलेंगे. इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दीजिए. उन्होंने सभी लोगों को इस कार्यक्रम में जुड़ने का आह्वान किया.
अगले वर्ष हमारे प्रभु श्री राम आने वाले हैं… pic.twitter.com/43hC9MDsHA
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 15, 2023
संकट की स्थिति में लोग पीएम मोदी की ओर देखते हैं- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि दुनिया में जब कोई संकट आता है, सब लोग भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर देखते हैं. यह नया भारत है. 2024 में एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में भाजपा की सरकार बने इसी के साथ सभी को शुभकामनाएं देता हूं .जो परियोजनाएं दी गई है उसके लिए सबको बधाई देता हूं अगली बार जब आऊंगा तो भरत कुंड जगमगाता दिखाई देगा.