नई दिल्ली : G20 समिट बस शुरु ही होने वाला है. विशिष्ट मेहमानों के स्वागत के लिए दिल्ली पूरी तरह से चाक चौबंद व्यवस्था के साथ तैयार है. आज सभी आमंत्रित देशों के मेहमान प्रतिनिधि भारत पहुंच रहे हैं. इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी भी भारत पहुंच चुकी हैं. इस समिट में Bilateral Meeting भी होने वाली है.
#WATCH | G 20 in India | Cultural dance performance at Delhi airport to welcome Italian Prime Minister Giorgia Meloni, who arrived to attend the G20 Summit, earlier today. pic.twitter.com/ZZHsn4lukZ
— ANI (@ANI) September 8, 2023
पीएम मोदी करेंगे 15 से अधिक Bilateral Meeting
इस बीच समाचार एजेंसी ANI के हवाले से खबर है कि प्रधानमंत्री मोदी आमंत्रित मेहमान देशों के साथ 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठक Bilateral Meeting करेंगे.
पीएम मोदी कब किसके साथ करेंगे द्विपक्षीय मुलाकात?
8 सितंबर यानी आज पीएम मोदी अमेरिका, मॉरीशस, और बांग्लादेश के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक Bilateral Meeting करेंगे.
9 सितंबर को जी20 बैठकों के अलावा पीएम मोदी यूके, जापान, जर्मनी और इटली के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे
10 सितंबर को पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ वर्किंग लंच मीटिंग करेंगे. कनाडा के साथ अलग से बैठक करेंगे और कोमोरोस, तुर्किये, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, EU/EC, ब्राजील और नाइजीरिया के साथ भी द्विपक्षीय बैठकें करेंगे.
समाचार ANI जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी अमेरिकी G20 की बैठकों के अलावा ये बैठकें करेंगे.
भारत-अमेरिका के साथ द्विपक्षीय मुलाकात का एजेंडा
समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक भारत अमेरिका के साथ होने वाली द्विपक्षीय बैठक में पीएम मोदी PM MODI और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन Joe Biden के बीच जीई (GE JET) जेट इंजन सौदे और नागरिक परमाणु प्रौद्योगिकी पर सार्थक प्रगति होने की उम्मीद है. समाचार एजेसीं रॉयटर्स ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन का हवाला देते एक रिपोर्ट में बताया है कि दोनों नेताओं के बाच इस मुद्दे पर बातचीत हो सकती है .
क्या है US GE- HAL समझौता ?
आपको बता दें कि 2023 की शुरुआत में यूएस जनरल इलेक्ट्रिक (US GE ) ने भारतीय वायु सेना के लिए लड़ाकू विमानों को पावर देने के लिए भारत में संयुक्त रूप से इंजन बनाने के लिए सरकार की एयरोस्पेस के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के साथ एक समझौता किया था.ये समझौता LCA MK-2 कार्यक्रम के हिस्से के रूप में भारतीय वायु सेना के लिए 99 इंजन बनाने की GE एयरोस्पेस की पिछली प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाएगा. इसके अलावा US GE AMCA Mk2 इंजन कार्यक्रम पर भारत सरकार के साथ सहयोग करना जारी रखेगा.
द्विपक्षीय वार्ता पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय का बयान
इस बीच अमेरिका के विदेश मंत्रालय से द्विपक्षीय वार्ता को लेकर आधिकरिक बयान सामने आया है .अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता मार्गरेट मैकलियोड ने बताया है कि, “हम कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे. भारत और अमेरिका महत्वपूर्ण उभरती प्रौद्योगिकियों, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, शिक्षा, छात्र गतिशीलता और अन्य सहित कई क्षेत्रों में साझेदारी साझा करते हैं. अमेरिका भारत में युवाओं की महत्वाकांक्षा को देखने के बाद भारत के साथ काम करना चाहता है”
#WATCH | G 20 in India | On US-India bilateral meeting, Margaret MacLeod, US State Department's Spokesperson says "We will have discussions on several issues. India and the US share a partnership in several sectors including critical emerging technologies, Artificial… pic.twitter.com/FqDgzOz26I
— ANI (@ANI) September 8, 2023
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आज शाम पहुंच रहे हैं दिल्ली
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आज शाम नई दिल्ली पहुंचेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति का एयरफोर्स वन विमान नई दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत के लिए ग्रैंड तैयारियां की गई हैं.