वाराणसी : 19 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. वाराणसी में प्रधानमंत्री काशी तमिल संगमम का सुभारम्भ करेंगे.
यह आयोजन बीएचयू के एम्फी थिएटर ग्राउंड में 16 दिसम्बर तक चलेगा. पीएम मोदी उद्घाटन के बाद उसी मैदान पर एक जन सभा को भी सम्बोधित करेंगे. पीएम की जन सभा में कुल 5 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी.
अभी तक की सूचना के अनुसार पी एम दोपहर 1बजे बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे. एयरपोर्ट से सेना के हेलीकॉप्टर से वो बीएचयू में उतरेंगे. वहां से वे कार से एम्फी थिएटर जन सभा स्थल जायेंगे जहां पीएम एक प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे और तमिल छात्रों से संवाद भी करेंगे.
ट्वीटर पर सीएम योगी का आमंत्रण पत्र…
“बाबा विश्वनाथ के पवित्र स्थान पर ‘काशी-तमिल संगम’ समारोह में भाग लेने वाले सभी मेहमानों / गणमान्य व्यक्तियों का हार्दिक स्वागत है. यह समारोह माननीय प्रधानमंत्री के ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को एक नया आयाम देगा”
பாபா விஸ்வநாதரின் புண்ணிய ஸ்தலத்தில் 'காசி-தமிழ் சங்கமம்' விழாவிற்கு வரும் அனைத்து விருந்தினர்களுக்கும்/பிரமுகர்களுக்கும் அன்பான வரவேற்பு. இந்த விழா மரியாதைக்குரிய பிரதமரின் 'ஏக் பாரத்-ஷ்ரேஷ்டா பாரத்' உறுதிமொழிக்கு புதிய பரிமாணத்தை சேர்க்கும்.
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 16, 2022