काशी : तमिल संगमम् का शुभारंभ करने 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रही हैं और ब्रीफिंग करके प्रधान मंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारी में जुटी हैँ.
सुरक्षा की दृष्टि से पीएम के हेलीकॉप्टर के लिए बीएचयू में दो और पुलिस लाइन में एक हेलीपैड बनाने का निर्णय लिया गया है. बीएचयू में मुख्य हेलीपैड पर ही पीएम को लेकर सेना का हेलीकॉप्टर लैंड करेगा.
प्रधानमंत्री 19 नवंबर को बनारस में लगभग तीन घंटे रहेंगे. वह बीएचयू के एंफीथियेटर मैदान पर काशी तमिल संगमम के शुभारंभ के बाद वहां लगी प्रदर्शनी भी देखेंगे. कुछ छात्रों और विशिष्टजन से मुलाकात भी करेंगे. एसपीजी की टीमें बुधवार को एयरपोर्ट से सीधे एम्फीथिएटर मैदान पहुँच कर पूरे मैदान को अपनी सुरक्षा में ले लिया है.