Saturday, November 9, 2024

PM Modi Ayodhya Road Show : पीएम मोदी के अयोध्या आगमन के लिए अभूतपूर्व तैयारी,शंखों-डमरु से होगा स्वागत, रास्तों पर बने 40 मंच

नई दिल्ली :  कुछ ही घंटों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पवित्र धाम अयोध्या पहुंचने वाले हैं. पीएम मोदी के अयोध्या आने से पहले पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. शहर के एक एक हिस्से को खास तरीके से सजा संवार कर तैयार किया गया है. पीएम मोदी  के अयोध्या आगमन को लेकर आम लोगों में भी खासा उत्साह है.PM Modi Ayodhya Road Show करेंगे

पीएम मोदी का अयोध्या का कार्यक्रम

सुबह 11 बजे रोड शो

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन – सुबह 11. 45 बजे

अयोध्या हवाई अड्डेका उद्घाटन – दोपहर 12.35 मिनट पर

अयोध्या के लिए विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण -दोपहर 2 बजे

सबसे पहले पीएम मोदी करेंगे भव्य रोड शो

पीएम मोदी सुबह अयोध्या पहुंच जायेंगे. सुबह 11 बजे उनके लिए भव्य रोड शो का आयोजन किया गया है. रोड शो को लिए पूरे मार्ग को सुंदर स्टेज से सजाया गया है. रोड शो के लिए 40 स्टेज बनाये गये हैं, जिसपर 14सौ कलाकार अलग अलग तरह की प्रस्तुति देंगे. एयरपोर्ट के गेट नंबर 3 पर विशाल मंच बनाया गया है, जहां डमरु और शंख की ध्वनी से पीएम का स्वागत होगा.

प्रधानमंत्री के दौरे से पहले सीएम योगी ने खुद आकर सारी तैयारियों का जायजा लिया. संस्कृति विभाग को खास निर्देश दिये गये हैं.  एयरोपोर्ट पर उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान 30 कलाकर अपनी प्रस्तुति देंगे. प्रधानमंत्री के स्वागत में पूरे शहर में उत्तर प्रदेश अलावा कई आर प्रांतो के संस्कृति की झलक मिलेगी.

रोड शो के दौरान लगे हैं 40 मंच  

पीएम को रोड शो के दौरान जो 40 मंच बनेंगे उनमे से एक तो एयरपोर्ट के गेट नंबर 3 पर होगा, वहीं साकेत से पेट्रोल पंप के बीच 5 मंचऔर धर्मपथ पर 26 मंच बनाये गये हैं. रोड शो के दौरान पीएम मोदी के सामने इन मंचों से यूपी के अलगअलग हिस्सो की सांस्कृति छटा बखेरी जायेगी.

ये भी पढिये : –

Ayodhya PM Modi : महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन…

राम का नाम लेकर अयोध्या धाम होगा जनता को समर्पित

अयोध्या रेलवे स्टेशन के रेनोवेशन का पहल चरण पूरा हो चुका है. पहले फेज में इंफेंट केयर, सिक रुम, टूरिस्ट इंफोर्मेशन सेंटर, कोनकोर्स जैसी सुविधाएं दी गई हैं.  अयोध्या रेलवे स्टेशन से पीएम मोदी 2 अमत भारत ट्रेन, और 6 वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखायेंगे.

जिन ट्रेनों को पीएम मोदी हरी झंडी दिखायेंगे उनमें से 1. दरभंगा से अयोध्या के बीच अमृत भारत  2. मालदा टाउन से सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनस (बेंगलुरु) के बीच होगी. वहीं पीएम मोदी  6 वंदे भारत को भी हरी झंडी दिखायेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी यहां 16 हजार करोड़ की योजनाएं अयोध्या के  विकास के लिए समर्पित करेंगे.

सरकार का उद्देश्य अयोध्या से इन ट्रेनों को जोड़ने का मसकद देश को कोने कोने से अयोधया को जोड़ना है, साथ ही  यहां जो श्रद्धालु या पर्यटक आयेंगे, उन्हे विश्व स्तरीय प्रीमियम सुविधा मिले इसका इंतजाम किया गया है.रेलवे स्टेशन को स्टेट ऑफ आर्ट से संवारा गया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news