शहोडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के शहडोल में हैं. पीएम मोदी ने आज जबलपुर होते हुए शहडोल पहुंचे.यहां पहुंचकर सबसे पहले रानी दुर्गावती गौरव दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लिया फिर राष्ट्रीय सिकल सेल उन्मूलन मिशन का शुभारंभ किया.
इस मौके पर पीएम मोदी ने पिछली सरकारों के कटघरे में घेरते हुए कहा कि ‘पूरी दुनिया मे सिकल सेल एनीमिया के जतिने मामले होते हैं, उनमें से आधे मामले अकेल हमारे देश मे होते हैं. दुर्भाग्य की बात है कि पिछली सरकारों ने कभी इसके उन्मूलन के लिए उपाय नहीं किये.
पूरी दुनिया में 'सिकल सेल एनीमिया' के जितने मामले होते हैं, उनमें से आधे अकेले हमारे देश में होते हैं।
लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि पिछले 70 वर्षों में कभी इसकी चिंता नहीं हुई।
इससे निपटने के लिए कोई ठोस प्लान नहीं बनाया गया।
-पीएम श्री @narendramodi#जनजातीय_समाज_मोदी_के_साथ pic.twitter.com/dcUGxN9zMs
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) July 1, 2023
दरअसल पीएम मोदी का ये मध्यप्रदेश दौरा आने वाले चुनावों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है. मध्य प्रदेश में इस साल (2023) के अंत तक विधानसभा के चुनाव होने हैं और बीजेपी किसी भी कीमत पर राज्य में अपनी सत्ता बरकरार रखना चाहती हैं. इसलिए अब प्रधानमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्री तक प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. चुनावी राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं.
पीएम की यात्रा के लिए शहडोल ही क्यों ?
इस साल के अंत में होने वाले चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों आदिवासी वोटर्स को साधने में लगे है. पिछले चुनावों में आदिवासी वोटर्स के मामले में भाजपा को काफी नुकसान उठना पड़ा था. मध्यप्रदेश के 230 विधानसभा सीट में से 47 सीटें आदिवासी उम्मीदवारों के लिए सुरक्षित हैं.2013 में प्रदेश में भाजपा ने 47 में से 31 सीटें जीती थी, वहीं 2018 में ये सीटें घट कर 16 हो गई. अपने बेहतरीन चुनाव प्रबंधन के लिए मशहूर बीजेपी ने मध्यप्रदेश में विधानसभा के साथ साथ लोक सभा चुनावों के तैयारी भी शुरु कर दी है. यही कारण है कि प्रधानमंत्री के आज के कार्यक्रम के लिए मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर बसे आदिवासी बहुल शहडोल को चुना गया है. शहडोल में पीएम मोदी एक साथ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के आदिवासी मतदाताओं के साथ बात कर पायेंगे .
एमपी समेत पूरे देश के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण- शिवराज सिंह , सीएम
शहडोल में पीएम मोदी ने सबसे पहले रानी दुर्गावती के गौरव दिवस समपन समारोह में हिस्सा लिया और उन्हें नमन किया. प्रधानमंत्री के साथ मंच पर मौजूद सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश ही नहीं दश के लिए भी आज का दजिन बेहद महत्वपूर्ण है. मध्यप्रदेश में रानी दुर्गावती के बलिदान क याद करते हुए यात्राओं निकाली गई. रानी दुर्गावती राज्य ही नहीं पूरे देश का गौरव थी. यात्रा की समापन तिथी 27 जून रखी गई थी लेकिन लेकिन अधिक वर्षा के कारण कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा था एक 1 जुलाई यानी आज का दिन कार्यक्रम के लिए तय किया गया. मद्यप्रदेश में इस खास असवर पर पीएम मोदी आयुष्मान कार्ड बाटेंगे. आज के दिन पूरे देश में साढ़े तीन करोड़ आयुष्मान कार्ड वितरीत किये जाने हैं. शहडोल समेत मद्यप्रदेश के 25 हजार स्थानों पर कुल मिलकर एक करोड़ आयुष्माण कार्ड वितरीत के जांयेंगे.
ये भी पढ़ें- शिक्षक भर्ती नियमावली के खिलाफ आंदोलन शुरू, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हाथापाई