Friday, November 8, 2024

Pm Modi UP Visit:पीएम मोदी रायपुर कार्यक्रम के बाद पहुंचेंगे यूपी, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का करेंगे लोकार्पण, फिर पहुंचेंगे वाराणसी

दिल्ली    पीएम मोदी आज शाम करीब चार बजे वारणसी पहुंचेगे.इससे पहले पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-सोन नगर के बीच डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के अलावा तीन रेल लाइनों का लोकार्पण करेंगे . पिर गीता प्रेस के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. गोरखपुर-लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे.

यूपी दौरे को लेकर पीएम मोदी का ट्टीट

प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश में आज होने वाले अपने सभी कार्यक्रमों की जानकारी ट्वीटर पर साझा की. पीएम ने ट्वीटर पर लिखा -बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी की विकास यात्रा में कल एक और अहम पड़ाव आने वाला है। वहां कई विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का सुअवसर मिलेगा। इनमें पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-सोन नगर के बीच डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के अलावा तीन रेल लाइनों का लोकार्पण भी शामिल है। इनके साथ ही यूपी में शत-प्रतिशत रेल विद्युतीकरण पूरा हो गया है.

वाराणसी-जौनपुर सेक्शन की 4 लेन सड़क और परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

इस पूरे क्षेत्र के लोगों का जीवन आसान बनाने के लिए वाराणसी-जौनपुर सेक्शन की चार लेन वाली सड़क सहित कई अन्य रोड प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करूंगा. इनके अलावा यहां गंगा घाटों से जुड़ी कई परियोजनाओं के साथ ही 192 ग्रामीण पेयजल योजनाओं का शिलान्यास करूंगा. काशी नगरी के अपने कार्यक्रम में पीएम स्वनिधि के ऋण, पीएम आवास ग्रामीण के घरों की चाबियां और आयुष्मान कार्ड भी लाभार्थियों को प्रदान करने का अवसर मिलेगा.

देशभर में रेल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने में हमारी सरकार निरंतर जुटी है. इसी दिशा में कल गोरखपुर-लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने का सौभाग्य मिलेगा. इसके अलावा गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखूंगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news