Friday, February 7, 2025

भारत निर्माण के दो प्रमुख स्तंभ, अपनी विरासत पर गर्व और विकास के लिए हर संभव प्रयास-मोदी

प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को उत्तरांखड में थे. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिर में पूजा की. पीएम के स्वागत के लिए यहां काफी संख्या में लोग मौजूद थे. पीएम ने सभी लोगों का हाल हिला के अभिवादन किया. प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी में बद्रीनाथ मंदिर को भव्य रुप से सजाया गया है. इसको सजाने के लिए कई क्विंटल फूलों का इस्तेमाल किया गया है. पिछले आठ सालों में पीएम का ये छठा केदारनाथ दौरा है. पीएम केदारनाथ और बदरीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के साथ ही उत्तराखंड के लोगों के लिए कई सौगात भी लेकर आए है. पीएम ने भारत-चीन सीमा पर बसे आखरी गांव माणा में गौरीकुंड को केदारनाथ और गोविंदघाट को हेमकुंड साहिब से जोड़ने वाली दो नई रोपवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी.
इसके अलावा पीएम ने 3400 करोड़ रुपये से अधिक की कनेक्टिविटी परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी.

पीएम यहां आगमन प्लाजा और झीलों के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की.

उत्तराखंड में क्या बोले पीएम

इस मौके पर पीएम ने कहा “माणा गांव को भारत के अंतिम गांव के रूप में जाना जाता है. मेरे लिए सीमा पर बसा हर गांव देश का पहला गांव है. सीमा पर बसे आप जैसे सभी साथी देश के सशक्त प्रहरी है. पहले जिन इलाकों को देश की सीमाओं का अंत मानकर नजरअंदाज किया जाता था, हमने वहां से समृद्धि का आरंभ मानकर काम शुरू किया। पहले देश का आखिरी गांव जानकर जिसकी उपेक्षा की जाती थी, हमने वहां के लोगों की अपेक्षाओं पर फोकस किया”.

अपनी विरासत पर गर्व और विकास के लिए हर संभव प्रयास-मोदी
पीएम ने कहा कि 21वीं सदी के विकसित भारत के निर्माण के दो प्रमुख स्तंभ हैं पहला अपनी विरासत पर गर्व और दूसरा विकास के लिए हर संभव प्रयास। आज उत्तराखंड इन दोनों ही स्तंभों को मजबूत कर रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे देश में लबें समय तक अपने आस्था स्थलों के विकास को लेकर नफरत का भाव रहा है. जबकि विदेशों में वहां की संस्कृति से जुड़े स्थानों की ये लोग तारीफ करते नहीं थकते थे, लेकिन भारत में इस प्रकार के काम को हेय दृष्टि से देखा जाता था.
पीएम ने कहा “आजादी के 75 साल पूरे होने पर मैंने लाल किले पर एक आह्वान किया, ये आह्वान हैं गुलामी की मानसिकता से पूरी तरह मुक्ति का क्योंकि आजादी के इतने वर्षों बाद भी हमारे देश को गुलामी की मानसिकता ने ऐसा जकड़ा हुआ है कि प्रगति का कुछ कार्य कुछ लोगों को अपराध की तरह लगता है”
इस मौके पर पीएम ने अयोध्या में राम मंदिर से लेकर गुजरात के पावागढ़ में मां कालिका के मंदिर तक का जिक्र किया. पीएम ने कहा देश अपने सांस्कृतिक उत्थान का आह्वान कर रहा है.

रोपवे परियोजना का शिलान्यास मेरा सौभाग्य-मोदी
पीएम मोदी ने उत्तराखंड में दो रोपवे परियोजना का शिलान्यास किया. इस मौके पर पीएम ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मैं इन योजनाओं का शिलान्यास करने का मुझे मौका मिला. इस योजना के पूरा होने पर केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के दर्शन आसान हो जाएगा. इसका साथ ही ये योजना राज्य के आर्थिक विकास को भी गति देगी.
पीएम ने कहा कि सरकार भारतमाला प्रायोजना के तहत सीमावर्ती क्षेत्रों को देश के बाकी हिस्सों से बेहतरीन और चौड़े हाइवे से जोड़ने का काम कर रही है. इसके साथ ही अपने सागर तटों की कनेक्टिविटी को सागरमाला से सशक्त किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि जल्द ही हिमालय की हरी भरी पहाड़ियों पर रेल गाड़ी की आवाज सुनाई देगी. जो उत्तराखंड के विकास की नई गाथा लिखेगी. उन्होंने देहरादून एयरपोर्ट का भी डिक्र किया और कहा कि अब ये एयरपोर्ट नए अवतार में सेवा दे रहा है.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बद्रीनाथ में रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की.

पहले केदारनाथ मंदिर गए थे पीएम
पीएम सुबह ही उत्तराखंड पहुंचे और केदारनाथ मंदिर में पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने जो पोशाक पहनी हुई थी वो उन्हें हिमाचल प्रदेश के चंबा की महिलाओं द्वारा भेट की गई थी. महिलाओं की बनाई इस पोशाक को चोला डोरा कहा जाता है. हाल ही में प्रधानमंत्री चुनावी राज्य हिमाचल प्रदेश में थे जहां उन्हें ये पोशाक उपहार में दी गई थी


href=”https://t.co/PaVysfkPGL”>pic.twitter.com/PaVysfkPGL

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2022


इसके बाद प्रधानमंत्री आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल पर भी गए और आदि गुरु शंकराचार्य को श्रद्धांजलि दी.


सुबह केदारनाथ पहुंचने पर प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत हुआ. पीएम ने भी केदारनाथ मंदिर के बाहर जमा लोगों के अभिवादन का जवाब दिया.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ में मंदाकिनी आस्था पथ और सरस्वती आस्था पथ के साथ-साथ वहां चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की और काम की प्रगति के बारे में जानकारी ली. पीएम मोदी ने वहां श्रमजीवियों से भी मुलाकात की जो केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्य में लगे

मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने किया था पीएम का स्वागत
सुबह उत्तराखंड दौरे की शुरुआत में जब पीएम नरेंद्र मोदी देहरादून के जॉली ग्रांट हवाई अड्डे पहुंचे तो वहां सीएम पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने उनका स्वागत किया. वहाँ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ के लिए रवाना हुए.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news