प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर यानी दशहरे के दिन हिमाचल प्रदेश का दौरा करने पहुंच रहे हैं.प्रधानमंत्री यहां 3650 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.पीएम मोदी सबसे पहले एम्स बिलासपुर जनता को समर्पित करेंगे. खास बात ये है कि इस एम्स की आधारशिला भी पीएम ने ही रखी थी. इस के बाद प्रधानमंत्री 1690 करोड़ रुपये से अधिक के राष्ट्रीय राजमार्ग को चार लेन का बनाने की परियोजना की आधारशिला रखेंगे. ये परियोजना क्षेत्र में औद्योगिक विकास और पर्यटन को बढ़ावा देगी. प्रधानमंत्री नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क की आधारशिला रखेंगे और बंदला में सरकारी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन करेंगे.उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रमों के बाद पीएम कुल्लू के मशहूर दशहरा समारोह में शामिल होंगे.