Thursday, October 10, 2024

परमाणु हथियारों के प्रयोग की आशंका के बाद पीएम मोदी ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से की बात

पीएम मोदी ने आज रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच  यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ फोन पर बात की और पिछले 9 महीने से चल रहे युद्ध औऱ उससे उपजे हालात पर चर्चा की .प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं है.दोनों देशों को जल्द से जल्द अपनी दुश्मनी खत्म करनी चाहिये .भारत की तरफ से पीएम मोदी ने यूक्रेन को आश्वस्त किया कि शांति के किसी भी प्रयास में योगदान करने के लिए भारत हमेशा आगे रहेगा. प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ बातचीत में संयुक्त राष्ट्र चार्टर, अंतर्राष्ट्रीय कानून और सभी राज्यों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान के महत्व को भी दोहराया.प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि भारत यूक्रेन सहित सभी परमाणु प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है.उन्होंने परमाणु हमले की आशंका के मद्देनजर कहा कि परमाणु हथियारों के प्रयोग के बाद लोगों के स्वास्थ और पर्यावरण के लिए दूरगामी और विनाशकारी परिणाम हो सकते हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news