PM Modi Road Show Varansi : प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार वाराणसी से बतौर लोकसभा प्रत्याशी नामांकन करन जा रहा हैं. 14 मई यानी मंगलवार क पीएम मोदी वाराणसी में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना नामांकन करेंगे. पीएम मोदी के नामांकन के लिए बीजेपी ने वाराणसी में भव्य तैयारी की है. इसी के तहत आज पीएम मोदी रोड शो कर रहे हैं.इस रोड शो मे पीएम मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं.
PM Shri @narendramodi's roadshow in Varanasi, Uttar Pradesh. https://t.co/Go0oRuV2j7
— BJP (@BJP4India) May 13, 2024
PM Modi Road Show Varansi : लगभग 5 घंटे में पूरा होगा 6 किमी का रोडशो
पीएमम मोदी का रोड शो बनारस के प्रसिद्ध बीएचयू से शुरू हुआ और काशी विश्वनाथ मंदिर के पास जाकर पूरा होगा. सड़कों के किनारे लोगों से खचाखच भरी सड़क पर करीब छह किमी लंबे इस रोडशो मको पूरा होने मे अनुमान है कि करीब 5 घंटे का समय लगेगा.
पीएम ने महामना मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुरु किया रोड शो
पीएम मोदी के भव्य रोड शो का आरंभ बनारस के प्रसिद्द लंका चौक पर बने माहामना मदन मोहन मालवीय की प्रतीमा पर माल्यार्पण के साथ शुरु हुआ.
यात्रा की शुरात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इनके लिए काशी बेहद खास है. यहां के लोगों का प्यार और स्नेह अविष्मरणीय है. पीएम की खुली जीप पर सीएम योगी भी मौजूद हैं.
प्रधानमंत्री मोदी के अस रोड शो के लिए खासी तैयारी गई है. पूरे रोडशो के मार्ग को 11 जोन में बंटा गया है और हर जोन में 10 प्लाइंट बनाये गये हैं. हर प्वाइंट पर अलग अलग समाज के लोग उपस्थित है, और फूल बरसा कर और सांस्कृतिक प्रस्तुतु के जरिये पीएम का स्वागत कर रहे हैं. बाबा भोले नाथ नी मगरी में जगह जगह पर डमरु और शंखनाद की ध्वनी गूंज रही है.
पीएम के स्वागत के लिए किन्नर समाज भी आगे आया
पीएम मोदी के रोड शो के दौरान रास्तों मे कई जगहो पर मंच बनाये गये हैं , जहा से खास समाज के प्रतिनिधि पीएम का अभिवादन कर रहे हैं. किन्नर समाज के लोग इस रोड शो को लेकर उत्साहित हैं, र बड़ी संख्या में अपने वारणसी उम्मदीवार के स्वागत के लिए आये हैं.
पीएम मोदी 14 मई को वाराणसी से करेंगे नामांकन
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार लोकसभा प्रत्याशी के तौर पर वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. पीएम के नमांकन दाखिल करने से पहले वाराणीस में पिछले पांच दिन से भव्य आयोजन किये जा रहे हैं. गंगा के तट पर 9 मई से ही 1 हजार ड्रोन के जरिये शो किये जा रहे हैं जिसमें मोदी सरकार का योजनाओं के बारे में लोगों को बताया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी कल होने वाले नामांकन के लिए आज ही अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंच चुके हैं.
ये भी पढ़े:- PM Modi nomination को मेगा इवेंट बनाने में जुटी बीजेपी, गंगा के घाट पर एक हजार ड्रोन्स बनायेंगे माहौल