दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM MODI को जान से मारने की धमकी THREAT मिली है.देर रात दिल्ली पुलिस DELHI POLICE के कंट्रोल रूम को फोन कर पीएम को जान मारने की धमकी दी गई थी.पुलिस ने कॉल ट्रेस कर धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लिया है.
फोन कर दी PM MODI को मारने की धमकी
दरअसल कल देर रात दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम में एक फोन आया.फोन करने वाले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM MODI को जान से मारने की धमकी दी. ये सुनते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. तुरंत फोन करने वाले का कॉल ट्रेस किया गया. पता चला कि फोन प्रसाद नगर के रैगरपुरा से किया गया था. फोन करने वाले के पते पर पुलिस ने छापा मारा और एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया.
नशे में किया फोन
गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में पता चला कि उसका नाम हेमंत है. आरोपी नशे का आदी है और शराब के नशे में ही उसने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर पीएम को मारने की धमकी दी थी. 48 साल का आरोपी हेमंत पिछले छह साल से बेरोजगार है और शराब की लत का शिकार है. फिलहाल वो पुलिस की गिरफ्त में है और जांच चल रही है.
पहले भी PM MODI को मिल चुकी है धमकी
ये कोई पहला मौका नहीं है जब प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी मिली है. इससे पहले भी कई बार प्रधानमंत्री मोदी को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है.पिछले ही महीने नोएडा से PM MODI और सीएम YOGI को जान से मारने की धमकी मिली थी. धमकी देने वाला 12 वीं का छात्र था. इससे पहले भी कोच्चि को एक शख्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी थी. नवंबर 2022 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी मिली थी. इस सिलसिले में पुलिस बदायूं से आरोपी को गिरफ्तार किया था.