Monday, March 17, 2025

भारत पाकिस्तान रिश्ते पर खुलकर बोले पीएम मोदी, शपथ समारोह मे बुलाया, शांति प्रयासो के लिए लाहौर गया लेकिन …..

PM Modi Podcast : पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन (Lex Fridman) से विश्व के राजनीतिक माहौल और संबंधों पर खास बातचीत की . बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने भारत के पाकिस्तान के साथ रिश्तों से जुड़े सवाल पर भी बात किया, तमाम सवालों के जवाब दिये.

PM Modi Podcast में पाकिस्तान के साथ संबंधो पर खुल कर बोले पीएम 

प्रधानमंत्री ने कहा कि 1947 से आजादी की लड़ाई में सभी लोग एक दूसरे के साथ  कंधे से कंधा मिलाकर ब्रिटिशराज के खिलाफ लड़ रहे थे. उस समय के जो लोग निर्णय लेने वाले थे, उन्होंने देश के विभाजन को स्वीकार किया. भारत के लोगों ने किसी तरह से अपने सीने पर पत्थर रखकर दुख से ही सही लेकिन मान लिया कि मुसलमानों को अपना देश चाहिए तो उन्हें दे देना चाहिये लेकिन इसका  परिणाम लाखों लोग के कत्लेआम के रुप में सामने आया. पाकिस्तान से हिदुस्तान ट्रेनों में भर-भरकर लाशें आने लगीं. डरावना दृश्य था लेकिन पाकिस्तान ने भारत का आभार मानने और शांति के साथ जीने की जगह भारत के साथ संघर्ष का रास्ता चुन लिया और तब से  अब तक प्रॉक्सी वॉर चल रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि यहां कोई कोई विचारधारा नहीं है बल्कि आंतकवादियो को एक्सपोर्ट करने का काम चल रहा है.

PM Modi Podcast : ‘दुनिया में कहीं भी आंतकी घटना हो, तो कहीं ना कहीं से कनेक्शन आ ही जाता है’

प्रधानमंत्री मोदी ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि आज दुनिया में कहीं पर भी अगर आतंकवाद की घटना घटती है तो उसमें कहीं न कहीं से पाकिस्तान का कनेक्शन सामने आ ही जाता है. अमेरिका में 9/11 की बड़ी घटना हुई, इसका सूत्रधार ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान में शरण लेकर बैठा था. दुनिया अब पहचान गई है कि पाकिस्तान दुनिया के लिए परेशानी का सेंटर बन चुका है.

हर सकारात्मक प्रयास का निकाला नकारात्मक परिणाम – पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्टर से तीन धंटे से अधिक समय तक बात की. बातचीत  के दौरान पीएम ने कहा कि हम लगातार कहते रहे हैं आप आतंकवाद के रास्ते को छोड़ दीजिए.  ये सरकारी आतंकवाद है जिसे बंद होना चाहिए लेकिन सब कुछ आतंकियों के हाथ में छोड़ दिया है, इससे किसका भला होगा ? पीएम ने कहा कि पड़ोसी के साथ शांति के प्रयासों के लिए मैं खुद लाहौर गया था, जब प्रधानमंत्री बना तो अपने शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान को स्पेशल इन्वाइट किया था ताकि एक अच्छी शुरुआत हो, लेकिन हर बार नकारात्मक परिणाम निकला. पीएम मोदी ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि उनको सद्बुद्धि मिले. वहां की आम जनता भी नहीं चाहती होगी कि उन्हें ऐसी जिंदगी मिले.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news