Thursday, December 12, 2024

PM Modi on UCC: UCC पर बोले पीएम “विपक्ष वोट बैंक का भूखा”, वेणुगोपाल बोले-ध्यान भटकाने ऐसी बातें कर रहे हैं

मध्य प्रदेश में ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम क दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिए पीएम मोदी के समान नागरिक संहिता (UCC) के बयान पर बवाल मच गया है. मुस्लिम संगठनों से लेकर राजनीतिक दलों तक ने यूसीसी को गैरज़रुरी बताया है,

ये वोट बैंक (विपक्ष) के भूखे लोग हैं-पीएम

पीएम ने कहा था कि, “समान नागरिक संहिता (UCC) के नाम पर लोगों को भड़काने का काम हो रहा है. देश दो कानूनों पर कैसे चल सकता है? भारत के संविधान में भी नागरिकों के समान अधिकार की बात कही गई है…सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार कहा है कि समान नागरिक संहिता (UCC) लाओ लेकिन ये वोट बैंक के भूखे लोग हैं.” प्रधानमंत्री ने तीन तलाक के मुद्दे की चर्चा करते हुए कहा कि, “अगर तीन तलाक इस्लाम का जरूरी अंग है तो पाकिस्तान, कतर, जॉर्डन, इंडोनेशिया जैसे देशों में क्यों इसको बंद कर दिया. भारत के मुसलमान भाई बहनों को ये समझना होगा कि कौन से राजनीतिक दल उनको भड़का कर उनका राजनीतिक फायदा ले रहे हैं. “

भारत की विविधता को वे एक समस्या समझते हैं – ओवैसी

पीएम के पाकिस्तान, कतर, जॉर्डन, इंडोनेशिया की बात करने पर .”: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “प्रधानमंत्री को पाकिस्तान से इतनी मोहब्बत क्यों है? उन्हें अपनी सोच का सॉफ्टवेयर बदलना चाहिए। भारत के मुसलमान को पाकिस्तान, मिस्र से क्या करना है? आप क्या उन्हें बड़ा और हमें कम समझ रहे हैं क्या? यह तो देश विरोधी बात है”


इसके साथ ही, AIMIM प्रमुख ने कहा, “प्रधानमंत्री को यह समझने की ज़रूरत है कि अनुच्छेद 29 एक मौलिक अधिकार है, मुझे लगता है प्रधानमंत्री को यह समझ नहीं आया. संविधान में धर्मनिरपेक्षता की बात है. इस्लाम में शादी एक कॉन्ट्रैक्ट है, हिंदूओं में जन्म-जन्म का साथ है. क्या आप सबको मिला देंगे? भारत की विविधता को वे एक समस्या समझते हैं”

वे इसे (संविधान) बदलने नहीं देंगे- आरिफ मसूद

वहीं UCC पर PM मोदी की टिप्पणी पर कांग्रेस नेता और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कार्यकारी सदस्य आरिफ मसूद ने कहा, “प्रधानमंत्री को याद रखना चाहिए कि उन्होंने डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर द्वारा तैयार किए गए संविधान की शपथ ली है. देश के सभी वर्गों को संविधान पर भरोसा है और वे इसे बदलने नहीं देंगे.”


ध्यान भटकाने के लिए वे (PM) ऐसी बातें कर रहे हैं- के.सी. वेणुगोपाल

PM मोदी की UCC टिप्पणी पर कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल “वे(PM मोदी) बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई, मणिपुर के हालात पर बात क्यों नहीं करते हैं. मणिपुर 60 दिनों से जल रहा है, एक बार भी उन्होंने शांति की अपील नहीं की. इन सब मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए वे ऐसी बातें कर रहे हैं.”


छत्तीसगढ़ में आदिवासी परंपरा का क्या होगा?- भूपेश बघेल

वहीं छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने पीएम के यूसीसी पर दिए बयान पर कहा कि, “आप(PM मोदी) सिर्फ हिंदू-मुसलमान के हिसाब से क्यों सोचते हैं? छत्तीसगढ़ में आदिवासी हैं उनके नियम तो रूढ़ी परंपरा के अनुसार है. अब समान नागरिक संहिता लागू कर देंगे तो उनके रूढ़ी परंपरा का क्या होगा? इस देश में विभिन्न जातियां हैं और सबकी भावनाओं को देखना होगा.”

भाजपा सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करती है-के सी त्यागी

JDU नेता के.सी. त्यागी ने प्रधानमंत्री के वोट बैंच वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा, “यह(समान नागरिक संहिता) एक ऐसा विषय है जिसपर सभी राजनीतिक दलों को, सभी हितधारकों को बात करनी चाहिए…भाजपा सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करती है जिससे धार्मिक ध्रुवीकरण हो.”

यूसीसी पर गठित विधि आयोग ने इसे सही नहीं बताया है- विजय कुमार चौधरी

बिहार सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गठित विधि आयोग ने विचार कर जो रिपोर्ट दी उसमें उन्होंने समान नागरिक संहिता को सही नहीं बताया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस देश में इसकी आवश्यकता नहीं है.”

ये भी पढ़ें- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने Adipurush के निर्माता को लगाई फटकार, मनोज मुंतशिर को भी नोटिस…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news