कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के अमेठी की जगह रायबरेली से चुनाव लड़ने पर पीएम समेत तमाम बीजेपी नेताओं ने जमकर तंज कसा है. किसी ने उन्हें रणछोड़ बताया तो किसी ने डरपोक लेकिन पीएम मोदी में राहुल गांधी PM Modi on Rahul Gandhi के भारत जोड़ो यात्रा के नारे “डरो मत” पर ही उन्हें घेर लिया.
“डरो मत, भागो मत”-PM Modi on Rahul Gandhi
पश्चिम बंगाल के बर्धमान-दुर्गापुर में शुक्रवार सुबह एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने के फैसले पर तंज कसते हुए कहा, “…मैंने पहले ही ये भी बता दिया था कि शहजादे वायनाड में हार के डर से अपने लिए दूसरी सीट खोज रहे हैं. अब इन्हें अमेठी से भागकर रायबरेली सीट चुननी पड़ी है. ये लोग घूम-घूम कर सबको कहते हैं – डरो मत. मैं भी इन्हें यही कहूंगा – डरो मत, भागो मत. आज मैं एक और बात कहूंगा कांग्रेस इस बार पहले से भी कम सीटों पर सिमटने जा रही है.”
#WATCH पश्चिम बंगाल के बर्धमान-दुर्गापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…मैंने पहले ही ये भी बता दिया था कि शहजादे वायनाड में हार के डर से अपने लिए दूसरी सीट खोज रहे हैं। अब इन्हें अमेठी से भागकर रायबरेली सीट चुननी पड़ी है। ये लोग घूम-घूम कर… pic.twitter.com/DNglTPnyt2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2024
कांग्रेस अमेठी से अपना हार स्वीकार कर चुकी है-स्मृति ईरानी
वहीं राहुल गांधी के अमेठी की बजाए रायबरेली से चुनाव लड़ने पर केंद्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कहा, “मेहमानों का स्वागत है. हमलोग अतिथियों के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, इतना ही कह दूं कि अमेठी से गांधी परिवार का ना लड़ना इस बात का संकेत है कि कांग्रेस पार्टी चुनाव में वोट पड़ने से पहले ही अमेठी से अपना हार स्वीकार कर चुकी है. अगर उन्हें लगता कि यहां जीत की कोई भी गुंजाइश हो तो वे यहां से लड़ते.”
#WATCH अमेठी, उत्तर प्रदेश: केंद्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कहा, “मेहमानों का स्वागत है। हमलोग अतिथियों के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, इतना ही कह दूं कि अमेठी से गांधी परिवार का ना लड़ना इस बात का संकेत है कि कांग्रेस पार्टी चुनाव में… pic.twitter.com/0jLK9Zzl51
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2024
शुक्रवार को राहुल गांधी के रायबरेली से पर्चा भरने की खबर ने पूरी बीजेपी को एकसाथ हमलावर कर दिया. छोटे नेता से लेकर मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और अब प्रधानमंत्री ने भी इस खबर पर प्रतिक्रिया दे डाली.