Friday, November 8, 2024

PM Modi on meditation break: कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे का ध्यान करेंगे पीएम मोदी

PM Modi on meditation break: 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को कन्याकुमारी पहुंचे, जहां वे 1 जून तक विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान करेंगे.
अपने आगमन पर प्रधानमंत्री ने सबसे पहले शहर के भगवती अम्मन मंदिर में पूजा-अर्चना की, उसके बाद विवेकानंद रॉक मेमोरियल की ओर रवाना हुए.

मोदी गुरुवार की शाम से 1 जून की शाम तक ध्यान मंडपम में ध्यान करेंगे, ऐसा माना जाता है कि यहीं पर हिंदू दार्शनिक स्वामी विवेकानंद को ‘भारत माता’ के बारे में दिव्य दर्शन हुए थे.

PM Modi on meditation break, कन्याकुमारी में बढ़ाई गई सुरक्षा

मोदी की यात्रा के मद्दे नज़र कन्याकुमारी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और उनके प्रवास के दौरान 2000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, साथ ही भारतीय तटरक्षक बल और भारतीय नौसेना भी कड़ी निगरानी रखेगी।. पीटीआई के अनुसार, गुरुवार से शनिवार तक समुद्र तट पर्यटकों के लिए भी बंद रहेगा और निजी नौकाओं को भी वहां जाने की अनुमति नहीं होगी.

कांग्रेस ने की थी चुनाव आयोग से पीएम मोदी की शिकायत

आपको बता दें, बुधवार को कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंची थी. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन दिवसीय ध्यान अवकाश पर कन्याकुमारी जाने आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन बताया था.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने दिल्ली स्थित चुनाव आयोग के कार्यालय में चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, “हमने चुनाव आयोग से कहा है कि 48 घंटे की मौन अवधि के दौरान किसी को भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रचार करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.”
अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ” कोई भी नेता कुछ भी करे, हमें उससे कोई आपत्ति नहीं है. चाहे वे मौन व्रत रखें या कुछ और, मौन काल में अप्रत्यक्ष प्रचार नहीं होना चाहिए… हमने शिकायत की है कि प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की है कि वे 30 मई की शाम से मौन व्रत पर बैठेंगे… मौन काल 30 मई को शाम 7 बजे से 1 जून तक रहेगा. यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. ये या तो प्रचार जारी रखने या खुद को सुर्खियों में बनाए रखने के हथकंडे हैं. हमने चुनाव आयोग से कहा है कि उन्हें इसे (मौन व्रत) 1 जून की शाम 24-48 घंटे बाद शुरू करना चाहिए. लेकिन अगर वे इसे कल शुरू करने पर जोर देते हैं, तो इसे प्रिंट या ऑडियो-विजुअल मीडिया द्वारा प्रसारित करने से रोका जाना चाहिए…”
वाराणसी चुनाव से पहले 2019 में बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर में थे पीएम
2019 में भी, प्रधानमंत्री मोदी ने उस वर्ष के लोकसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा से पहले बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिरों का दौरा किया था, जब वह लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए चुने गए थे. पीएम मोदी 2014 और 2019 की जीत के बाद इस बार वाराणसी से जीत की हैट्रिक बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश की इस सीट पर शनिवार को सातवें और अंतिम चरण में मतदान होगा. लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आने हैं.

ये भी पढ़ें-J&K Bus Accident:जम्मू हाईवे पर तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 22 की मौत, 57 घायल, यूपी के हाथरस और अलीगढ़ तीर्थयात्रा करने…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news