PM Modi on Mani Shankar Aiyar: शनिवार को कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की ‘पाकिस्तान का सम्मान करें’ टिप्पणी पर चुटकी लेते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “भारत का पड़ोसी अपनी आर्थिक समस्याओं के कारण अपने परमाणु शस्त्रागार बेचने को मजबूर है.” ओडिशा की एक रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर पाकिस्तान के परमाणु बमों से भारत के लोगों को डराने की कोशिश करने का आरोप लगाया और कहा कि इस तरह के कमजोर रवैये ने अतीत में सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा दिया है.
PM Modi on Mani Shankar Aiyar, वे अपने बम बेचने की कोशिश कर रहे हैं
पीएम मोदी ने मणिशंकर अय्यर के बयान पर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “वे कहते हैं संभल कर चलो पाकिस्तान के पास एटम बम है… यह मरे पड़े लोग यह देश के मन को भी मार रहे हैं. कांग्रेस का हमेशा ऐसा ही रवैया है… आज पाकिस्तान की हालत यह है कि अब वे बम बेचने के लिए निकले हैं. कांग्रेस के इसी कमज़ोर रवैये के कारण जम्मू-कश्मीर के लोगों ने 60 साल तक आतंक भुगता है. देश ने इतने आतंकी हमले झेले हैं जो देश भूल नहीं सकता… 26/11 के मुंबई के भयंकर आतंकी हमले के बाद इनकी हिम्मत नहीं हुई की वे आतंकवाद के सरपरस्त पर कार्रवाई करें…”
#WATCH ओडिशा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा , “वे कहते हैं संभल कर चलो पाकिस्तान के पास एटम बम है… यह मरे पड़े लोग यह देश के मन को भी मार रहे हैं। कांग्रेस का हमेशा ऐसा ही रवैया है… आज पाकिस्तान की हालत यह है कि अब वे बम बेचने के लिए निकले हैं। कांग्रेस के इसी कमज़ोर रवैये… https://t.co/qachL4sMxJ pic.twitter.com/3Npv43cAxO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2024
मणिशंकर अय्यर के एक पुराना वीडियो फिर कर रहा है ट्रेंड
असल में सोशल मीडिया पर मणिशंकर अय्यर का एक पुराना वीडियो ट्रेंड कर रहा है. इस वीडियो में अय्यर भारत से पाकिस्तान को सम्मान देने के लिए कहते नज़र आ रहे हैं क्योंकि संप्रभु राष्ट्र के पास परमाणु बम है. उन्होंने आगे कहा कि अगर पाकिस्तान में कोई पागल व्यक्ति सत्ता में आ गया तो वह बम का इस्तेमाल कर भारत को नुकसान पहुंचा सकता है.
कांग्रेस ने मणिशंकर अय्यर के बयान से खुद को अलग किया
कांग्रेस ने शुक्रवार को मणिशंकर अय्यर की टिप्पणी से खुद को अलग कर लिया और दावा किया कि बीजेपी और पीएम मोदी की ‘गलतफहमियों’ से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है.
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पूरी तरह से खुद को अय्यर के बयान से तरह से अलग करती है और कुछ महीने पहले मणिशंकर अय्यर द्वारा की गई कुछ टिप्पणियों से पूरी तरह असहमत है. कांग्रेस ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी अपनी सरकार की गलतियों से ध्यान हटाने की कोशिश में इस तरह के बयानों पर बयान बाजी कर रहे हैं.