Sunday, September 8, 2024

PM Modi Nalanda : पीएम मोदी ने नालंदा विश्वविद्यालय के नये परिसर का किया उद्घाटन, सीएम नीतीश भी रहे मौजूद

PM Modi Nalanda: प्रधानमंत्री मोदी अपने बाहर दौरे पर आज नांलदा पहुंचे . पीएम मोदी ने यहा पहुंचकर नालंदा विश्व विद्यालय के नये परिसर का उद्घाटन किया. विश्वविद्यालय पहुंचकर पीएम ने पहले पूरा विश्व विद्यालय देखा.  नालदा विश्वविद्यालय के नये परिसर का निर्माण पुराने विश्वविद्यालय परिसर के पास ही किया गया है.

PM Modi Nalanda
PM Modi Nalanda

विश्व विद्यालय के नये परिसर के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मुझे खुशी है कि तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के 10 दिनों के भीतर मुझे नालंदा आने का अवसर मिला…नालंदा सिर्फ एक नाम नहीं है, यह एक पहचान और सम्मान है। नालंदा एक मूल्य और मंत्र है…आग किताबों को जला सकती है लेकिन ज्ञान को नष्ट नहीं कर सकती।”

PM Modi Nalanda : सीएम नीतीश कुमार ने पीएम को कहा धन्यवाद 

नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर के उद्घाटन के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करता हूं, उन्हें बधाई देता हूं और धन्यवाद देता हूं. जब मुझे पता चला कि आप यहां आ रहे हैं तो मुझे बहुत खुशी हुई…”

ये भी पढ़े :- PM Modi Bihar visit : 19 जून को नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का…

नालंदा विश्वविद्यालय के प्रचीन खंड़हरों के देखने पहुंचे पीएम   

परिसर के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने राजगीर में नालंदा प्राचीन नालंदा महाविहारम के खंडहरों को देखा. लगभग 1600 साल पहले स्थापित प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय को दुनिया के पहले आवासीय विश्वविद्यालयों में से एक माना जाता है.नया विश्वविद्यालय परिसर ऐतिहासिक नालंदा विश्वविद्यालय की प्रतिकृति के रूप में बनाया गया है.

Image

विश्वविद्यालय के नये परिसर के  उद्घाटन समारोह में 17 देशों के मिशन प्रमुखों सहित कई प्रतिष्ठित लोगों ने हिस्सा लिया.

Nalanda University new campus inauguration
Nalanda University new campus inauguration

इस मौके पर विदेश मंत्री एस जय शंकर ने कहा कि “”…नालंदा विश्वविद्यालय ने हमारे समाज को भूमि और समुद्र के माध्यम से हमारे निकट और दूर के पड़ोसियों के साथ जोड़ने में एक बड़ी भूमिका निभाई है…विश्वविद्यालयों के विनाश ने हमारे इतिहास में मंदी को चिह्नित किया और औपनिवेशिक काल तक जारी रहा. उस युग में, हमने न केवल अपनी क्षमताओं और आत्मविश्वास में गिरावट देखी, बल्कि उन देशों के साथ हमारी कनेक्टिविटी में भी गिरावट देखी, जो अब पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के सदस्य हैं. नालंदा विश्वविद्यालय के पुनर्निर्माण में, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों तरह के कई संदेश हैं.”

विश्वविद्यालय के नये परिसर के उद्धटन के बाद पीएम मोदी ने परिसर में पौधा लगाया

PM Modi planted a tree at Nalanda University
PM Modi planted a tree at Nalanda University

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news