PM Modi met Meloni: शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इटली में जी-7 आउटरीच शिखर सम्मेलन में अपनी इतालवी समकक्ष जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की.
PM Modi met Meloni, हाथ जोड़ किया अभिवादन
दोनों नेताओं को एक दूसरे का अभिवादन हाथ जोड़कर ‘नमस्ते’ कर किया. जी-7 शिखर सम्मेलन 13 से 15 जून तक इटली के अपुलिया क्षेत्र के बोर्गो एग्नाज़िया के आलीशान रिसॉर्ट में आयोजित किया जा रहा है. जी-7 में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, जर्मनी, कनाडा और जापान शामिल हैं. भारत को शिखर सम्मेलन में आउटरीच देश के रूप में आमंत्रित किया गया है.
#WATCH | Italy: Prime Minister of Italy Giorgia Meloni receives Prime Minister Narendra Modi as India participates as an ‘Outreach nation’ in G7 Summit pic.twitter.com/Sqna3AEu9X
— ANI (@ANI) June 14, 2024
सोशल मीडिया पर पीएम मोदी और जॉर्जिया मेलोनी को लेकर बने खूब मीम
आपको बता दें, पिछले कई मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी इतालवी समकक्ष जॉर्जिया मेलोनी के दोस्ताना व्यवहार को लेकर काफी मीम बनाए गए थे. खासकर बीच चुनाव को पीएम मोदी और जॉर्जिया मेलोनी के मीम अकसर ट्रेंड कर रहे थे. 2024 के नतीजों के बात तो ये ट्रेंड काफी दिनों तक चला.
हलांकि तीसरे कार्यकाल में पदभार संभालने के बाद प्रधानमंत्री की पहली विदेश यात्रा में उनका व्यवहार सभी नेताओं के प्रति काफी औपचारिक रहा. खासकर पीएम मोदी की इतालवी समकक्ष जॉर्जिया मेलोनी के साथ पुरानी वाली गर्मजोशी देखने को नहीं मिली.
ये भी पढ़ें-Swati Maliwal assault case: दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार की…