गुरुवार को अमेरिका दौरे के दौरान वाशिंगटन डी. सी. में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में द्विपक्षीय वार्ता की. प्रधानमंत्री मोदी ने इस वार्ता के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का व्हाइट हाउस में अपना भव्य स्वागत करने के लिए धन्यवाद कहा. पीएम ने कहा, “जिस गर्मजोशी से आपने मेरा और मेरे प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया उसके लिए मैं आपका शुक्रिया करता हूं. मैं विशेष रूप से आपका आभार व्यक्ति करता हूं कि आज आपने व्हाइट हाउस का द्वार भारतीय समुदाय के लोगों के लिए खोले.”
प्रधानमंत्री ने कहा कि, “आप हमेशा भारत के शुभचिंतक रहे हैं और जब भी आपको अवसर मिला आपने हमेशा भारत-अमेरिका के रिश्तों को ताकत दी है. मुझे याद है कि 8 साल पहले आपने यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल में महत्वपूर्ण बात कही थी. आपने कहा था कि ‘हमारा लक्ष्य भारत का सबसे अच्छा मित्र बनना है’. यह आपके शब्द आज भी गूंज रहे हैं.”
#WATCH जिस गर्मजोशी से आपने मेरा और मेरे प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया उसके लिए मैं आपका शुक्रिया करता हूं। मैं विशेष रूप से आपका आभार व्यक्ति करता हूं कि आज आपने व्हाइट हाउस का द्वार भारतीय समुदाय के लोगों के लिए खोले: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक में… pic.twitter.com/AM8dX5ybTq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2023
व्हाइट हाउस में पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत
इससे पहले वाशिंगटन डी. सी. में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व्हाइट हाउस पहुंचे पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन ने स्वागत किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को व्हाइट हाउस पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
#WATCH वाशिंगटन डी. सी. (USA): भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्हाइट हाउस पहुंचे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन ने उनका स्वागत किया। pic.twitter.com/TGuavw2zRn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2023
पीएम से पहले व्हाइट हाउस पहुंचे भारत का प्रतिनिधिमंडल का भी शानदार स्वागत किया गया. इस प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल आदि लोग भी शामिल थे.
प्रधानमंत्री के व्हाइट हाउस में स्वागत के लिए बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकी समुदाय भी मौजूद था. इस मौके पर पेन मसाला समूह ने व्हाइट हाउस में बॉलीवुड के विभिन्न गीत गाए.
भारत के 140 करोड़ देशवासियों का सम्मान और गौरव है- प्रधानमंत्री
इस मौके पर पीएम ने कहा कि, “आज व्हाइट हाउस में शानदार स्वागत समारोह से एक प्रकार से भारत के 140 करोड़ देशवासियों का सम्मान और गौरव है. ये सम्मान अमेरिका में रहने वाले 4 मिलियन से अधिक भारतीय लोगों का भी सम्मान है.”
प्रधानमंत्री ने याद किया कि, “पीएम बनने के बाद मैं कई बार व्हाइट हाउस गया हूं। यह पहली बार है जब व्हाइट हाउस के दरवाजे इतनी बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लिए खोले गए हैं.”
पीएम मोदी ने कहा, “पोस्ट कोविड काल में विश्व व्यवस्था एक नया आकार ले रहा है. इस कालखंड में भारत और अमेरिका की दोस्ती पूरी दुनिया की ताकत को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी. दोनों देश वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धता के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
पीएम बनने के बाद मैं कई बार व्हाइट हाउस गया हूं। यह पहली बार है जब व्हाइट हाउस के दरवाजे इतनी बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लिए खोले गए हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/j1sSBvVtI5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2023
प्रधानमंत्री मोदी आपका व्हाइट हाउस में स्वागत है- जो बाइडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस में पीएम मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि, “प्रधानमंत्री आपका फिर से स्वागत है. मैंने हमेशा विश्वास किया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच यह रिश्ता 21वीं सदी के सबसे अहम संबंधों से एक है. हमारे संविधान के पहले शब्द यही है कि ‘हम, देश के नागरिक, हमारे लोगों के बीच स्थाई संबंध और साझे मूल्य और वर्तमान के मुद्दों से निपटने के लिए वैश्विक नेताओं के रूप में हमारी साझी ज़िम्मेदारी है.”
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “मैं सम्मानित हूं कि लगभग 15 साल वर्षों में पहली बार संयुक्त राज्य अमेरिका भारत गणराज्य के लिए एक आधिकारिक राजकीय यात्रा की मेज़बानी कर रहा है. प्रधानमंत्री मोदी आपका व्हाइट हाउस में स्वागत है.”
जो बाइडेन ने कहा, “आपके सहयोग से, हमने स्वतंत्र, खुले, सुरक्षित और समृद्ध इंडो-पैसिफिक के लिए क्वाड को मजबूत किया है. अब से दशकों बाद, लोग पीछे मुड़कर देखेंगे और कहेंगे कि क्वाड ने वैश्विक भलाई के लिए इतिहास की दिशा को मोड़ दिया.”
बाइडेन ने कहा, “क़ानून के तहत समानता, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, धार्मिक बहुलवाद, हमारे लोगों की विविधता यह मूल्य सिद्धांत दृढ हैं और विकसित हुए हैं.”
ये भी पढ़ें-Opposition meet Patna: विपक्षी बैठक के लिए मंच तैयार, एक बार फिर पटना बनेगा…