PM Modi Chhatishgarh प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को छत्तीसगढ के धमतरी में जनसभा किया, जिसमें कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस देश को बांटने वाली पार्टी है. आजादी के बाद से ही देश में तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. पीएम ने आरोप लगाया कि तुष्टिकरण की राजनीति कांग्रेस के डीएनए में है. गरीबों , दलितों और पिछड़ों का हक छीनना पड़े, तो उसमें भी एक सेकेंड की देरी नहीं लगायेगी कांग्रेस .वहीं बीजेपी सबका साथ सबका विकास करने वाली पार्टी है. सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर चलती है.
कांग्रेस दशकों तक गरीबी हटाओ का सिर्फ नारा देती रही। लेकिन मोदी ने नारेबाजी नहीं की, बल्कि गरीबों से नाता जोड़ा और नतीजे देश के सामने हैं। pic.twitter.com/fhv9ZZK9Qj
— Narendra Modi (@narendramodi) April 23, 2024
PM Modi Chhatishgarh : कांग्रेस खुद को श्रीराम से भी बड़ा मानती है…
पीएम मोदी ने धमतरी की सभा में कांग्रेस के बारे मे कहा कि वे लोग खुद श्रीराम से भी बड़ा मानते हैं. धर्म के नाम पर देश को बांटने वाली कांग्रेस शुरुआत से ही तुष्टिकरण की राजनीति करती है.
60 साल तक एक परिवार ने खुद या रिमोट से सरकार चलाया
पीएम मोदी ने प्रचार अभियान के दौरान कहा कि इस देश में 60 साल तक एक ही परिवार ने या तो खुद या रिमोट से सरकार चलाई. इस दौरान कांग्रेस के नेताओं ने केवल अपनी तिजोरी भरने का काम किया.
कांग्रेसी पूछते थे मंदिर कब बनेगा, हमने बना दिया
पीएम मोदी ने राम मंदिर के बारे में बात करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग पूछते थे कि मंदिर कब बनेगा, हमने बना दिया. हमने तो निमंत्रण भी दिया लेकिन नहीं आये. अब आप ही ये बताइये कि क्या ये भगवान श्रीराम का अपमान नहीं है ? क्या ये छत्तीसगढ़ के लोगों के अपमान नहीं हैं ?
4 जून को मोदी सरकार के वापसी की पीएम ने दी गारंटी
धमतरी में जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपको गारंटी देता हूं कि 4 जून को तीसरी बार जब मेरी सरकार बनेगी तब छत्तीसगढ़ में रेल, रोड, सिंचाई , इंटरनेट कनेक्टिविटी का तेजी से विस्तार किया जाएगा.
कांग्रेस ने ओबीसी के लिए कुछ नहीं किया
पीएम मोदी ने आदिवासी बहुल छत्तीसगढ़ के धमतरी में कहा कि कांग्रेस ने देश के ओबीसी के लिए कुछ नहीं किया है.साहू समाज को गालियां दी, मेरी स्वर्गीय माता जी को गालियां दी. पीएम मोदी ने कहा कि ये कांग्रेस की करनी का फल है कि जो गरीब जहां था, वो आज भी वहीं है.कांग्रेस ने दशकों तक राज किया लेकिन उनके राज में गरीब , दलित आदिवासी पिछड़े ही रह गये.
ये भी पढ़े:- Amit Shah In West Bangal -“बीजेपी को वोट देकर जिताएं, ममता बैनर्जी के…