PM Modi Jharkhand : झारखंड में दूसरे चरण के मतदान के लिए आज प्रधानमंत्री मोदी चुनावी कार्यक्रमों को संबोधित करने झारखंड पहुंचे हैं,लेकिन उनके विमान में आचानक आई तकनीति खराबी के कारण विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. पीएम मोदी के विमान को देवघर के एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया.
Prime Minister Narendra Modi’s aircraft experienced a technical snag due to which the aircraft has to remain at Deoghar airport causing some delay in his return to Delhi. pic.twitter.com/8IKaK6yttz
— ANI (@ANI) November 15, 2024
PM Modi Jharkhand
प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को झारखंड में दो रैलियों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने जनजातीय गौरब दिवस के रुप में मनाये जाने वाले बिरसा मुंडा जयंती कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया.
झारखंड में बिरसा मुंडा की जयंती को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में मनाया जाता है.
पीएम मोदी के विमान मे खराबी आने से पहले देवघर एयरपोर्ट से ही राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को एटीसी से उडान भरने की इजाजत नहीं मिल थी . राहुल गांधी शुक्रवार को झारखंड के गोड्डा में ही चुनावी सभा के बाद दिल्ली लौटने वाले थे.बताया जा रहा है कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल ( ATC) से गोड्डा के बेलबड्डा से हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिली थी. जिसके बाद राहुल गांधी देवघर एयरपोर्ट पर 45 मिनट रुके रहे . इस दौरान राहुल गांधी हेलिकॉप्टर में बैठे नजर आये.
PM Modi, just a while back at Deogarh airport today … “apne hi security staff ko wave karke cool ban jaata hu”
Gajab topibaaz admi hai! pic.twitter.com/V85MQkAWUO
— Gaurav Pandhi (@GauravPandhi) November 15, 2024