प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (मंगलवार) को फिर बिहार PM Modi in Bihar में थे. पीएम ने पूर्णिया और गया में एनडीए प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे. पीएम ने एक तरफ जहां फिर आरजेडी के जंगलराज को निशाना बनाया वहीं दूसरी तरफ धारा 370 और राम मंदिर का नाम लेकर वोट मांगे. पीएम ने पूर्णिया में कहा कि 26 अप्रैल को आपका वोट बताएगा कि सनातन मिटेगा या सनातन विरोधी.
गया में जीतन राम मांझी के लिए मांगे वोट
गया में सहयोगी दल हम के उम्मीदवार और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के लिए वोट मांगते हुए पीएम मोदी ने कहा, “एनडीए ने कड़ी मेहनत कर बिहार को जंगलराज से बाहर निकाला है. गया की पावन धरती पर विशाल जनसभा को संबोधित कर रहा हूं.” इसके साथ ही पीएम ने कहा “मेहनत गरीब जनता करे और मलाई ये RJD वाले लूटें, मोदी के रहते ये मुमकिन नहीं है… “
मेहनत गरीब जनता करे और मलाई ये RJD वाले लूटें, मोदी के रहते ये मुमकिन नहीं है…
– पीएम श्री @narendramodi #BiharWithModiJi pic.twitter.com/ZJdPcxCVtw
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) April 16, 2024
ये मोदी है, ये न डरने वाला है और न ही झुकने वाला है
वहीं पूर्णिया की सभा में पीएम मोदी ने CAA का जिक्र करते हुए कहा, “वोटबैंक की राजनीति करने वालों ने पूर्णिया और सीमांचल को अवैध घुसपैठ का ठिकाना बनाकर, यहां की सुरक्षा को दांव पर लगाया है. देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले हर तत्व सरकार की नजर में है. 4 जून का परिणाम इसी सीमांचल की सुरक्षा तय करेगा. और जो लोग राजनीतिक फायदे के लिए CAA का विरोध कर रहे हैं, वो भी एक बात जान लें – ये मोदी है, ये न डरने वाला है और न ही झुकने वाला है.”
वोटबैंक की राजनीति करने वालों ने पूर्णिया और सीमांचल को अवैध घुसपैठ का ठिकाना बनाकर, यहां की सुरक्षा को दांव पर लगाया है।
देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले हर तत्व सरकार की नजर में है।
4 जून का परिणाम इसी सीमांचल की सुरक्षा तय करेगा।
और जो लोग राजनीतिक फायदे के लिए CAA का… pic.twitter.com/oxWNeenLqG
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) April 16, 2024
ये चुनाव दल का नहीं, देश का चुनाव है
वहीं पीएम मोदी ने एक बार फिर आस्था के नाम पर वोट की अपील करते हुए कहा, “बिहार के लोग जानते हैं कि ये चुनाव दल का नहीं, देश का चुनाव है. उन्होंने कहा कि एक ओर देश की संस्कृति और गर्व करने वाले हम लोग हैं और दूसरी ओर हमारी आस्था को नीचा दिखाने वाले लोग हैं”
बिहार के लोग जानते हैं कि ये चुनाव दल का नहीं, देश का चुनाव है। आज एक ओर देश की संस्कृति पर गर्व करने वाले हम लोग हैं, तो दूसरी ओर हमारी आस्था को नीचा दिखाने वाले लोग हैं। pic.twitter.com/NI2GrCvZ1G
— Narendra Modi (@narendramodi) April 16, 2024
बिहार की जनसभा में में राम मंदिर का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा, “कल रामनवमी का पावन पर्व है. सूर्य की किरणें कल अयोध्या में रामलला के मस्तक का विशेष अभिषेक करेंगी लेकिन घमंडिया गठबंधन के लोगों को राम मंदिर से भी परेशानी है. जो लोग कभी भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते थे, वो आज कैसी-कैसी भाषाएं बोल रहे हैं.”
आपको बता दें, लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री मोदी का यह तीसरा बिहार दौरा है. पीएम इससे पहले इसी महीने जमुई और नवादा संसदीय क्षेत्र में भी जनसभा कर चुकें हैं. आज जहां पीएम ने सभा कि उसमें से गया लोकसभा सीट पर पहले चरण यानी 19 अप्रैल को मतदान होगा. वहीं पूर्णिया सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा.