Friday, December 13, 2024

PM Modi NDA : मैं देश की 140 करोड़ जनता को दुनिया की उंचाई पर ले जाना चाहता हूं-एनडीए नेता चुने जाने के बाद बोले पीएम मोदी

PM Modi NDA : एनडीए संसदीय दल के नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी ने एनडीए के सभी सांसदों को संबोधित किया. नरेंद्र मोदी ने इस मौक पर कहा कि एनडीए का ये एलायंस देश के इतिहास का सबसे सफल एलायंस है. इस गठबंधन ने मुझे सेवा करने का अवसर दिया इसके लिए आभारी हूं. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैंने पहले भी कहा था पिछले दस साल जो किया वो ट्रेलर था, असल काम तो अब होगा. मैं अपनी पूरी ताकत के साथ वो करुंगा जो देश के लिए जरुरी है. देश के लोगों को मुझसे जो उम्मीदें हैं, उसे पूरा करेंगे . हलांकि पीएम मोदी ने ये भी कहा कि ये बात केवल चुनावी वादा नहीं बल्कि मेरा कमिंटमेंट है.

PM Modi NDA विपक्ष पर जम कर साधा निशाना 

इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर जम कर हमला किया. पीएम मोदी ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि मुझे तो लगा था कि इवीएम की अर्थी निकालने वाले थे लेकिन अब मुंह पर ताला लग गया है.  ये भारत के लोकतंत्र की ताकत है. मझे लगत है कि अगले पांच साल ये इवीएम की बात  नहीं करेंगे , हां 2029 मे जब चुनाव मे जायेंगे तो फिर ये लोग शिकायत कर सकते हैं.

 एक पेड़ मां के नाम-  PM MODI 

प्रधानमंत्री मोदी ने विभिन्न योजनाओं का जिक्र किया लेकिन इन सबके बीच एक नई योजना का जिक्र किया. विश्व पर्यावरण दिवस के दिन पीएम ने ‘एक पेड़  के नाम’ संदेश दिया था. NDA सासंदो को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ,कहा कि  सबको एक पेड़  के नाम जरुर लगाना चाहिये. इससे ना केवल अपनी  के नाम सम्मान होगा बल्कि धरती मां की भी सेवा होगी.

भारत दुनिया में आर्थिक महाशक्ति बनने जा रहा है

पीएम मोदी ने देश के हर राज्य से कहा कि वो योजनाएं बना कर रखें , पूरी दुनिया भारत में निवेश करने के लिए आपके दरवाजे पर खड़ी है.आप निश्चिंत रहें कि आने वाले समय में भारत आर्थिक रुप से सशक्त होगा.

विश्वभर से मुझे मिल रही है शुभकामनाएं – पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि इस बार जीत के बाद दुनिया भर से मुझे बधाई संदेश मिल रहे हैं. 2014, 2019 से भी ज्यादा. ये भारत के दुनिया भर में बढ़े हुए कद का अनुमान मिलता है.

पीएम मोदी ने मीडिया पर किया तंज

पीएम मोदी ने सांसदों के कहा कि आप मीडिया और सोशल मीडिया के षडयंत्रों से बचे. जो लोग अपने आप देश के प्रधानमंत्री से लेकर मंत्री पद तक बांट रहे हैं , उनसे बचें.  देश ब्रेकिंग न्यूज के सहारे नहीं चलेगा. इस के साथ ही पीएम मोदी ने तमाम मीडिया हाउस को आईना दिखा दिया.

पीएम मोदी ने संसदीय दल के नेता के तौर पर चुने जाने पर आभार जताते हुए कहा कि मैं आपकी आकांक्षाओं को पूरा करने में कोई कमी नहीं रखूगा. मेरे लिए मेरा मिशन देश की सेवा और 140 करोड़ देशवासियों  की सेवा करना है. अपने देश के 140 करोड लोगों को हजार साल के लिए विश्व में सम्मान से भर जाये, मैं ऐसी स्थिति  पैदा करना चाहता हूं. 18वीं लोकसभा का गठन इन सभा आकांक्षाओं को पूरा करेगा

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news