Sunday, February 23, 2025

PM Modi Foreign visit: फ्रांस और अमेरिका के लिए रवाना हुए पीएम, राष्ट्रपति ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान बने रिश्तों को किया याद

PM Modi Foreign visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी यात्रा से पहले बातचीत को लेकर उत्सुक हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को देश से रवाना होने से पहले एक बयान में कहा कि अगले कुछ दिनों में मैं विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए फ्रांस और अमेरिका में रहूंगा.

फ्रांस में एआई एक्शन समिट में बाग लेंगे पीएम मोदी

एक्स पर लिखे एक पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, “अगले कुछ दिनों में मैं विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए फ्रांस और अमेरिका में रहूंगा. फ्रांस में मैं एआई एक्शन समिट में भाग लूंगा, जहां भारत सह-अध्यक्ष है. मैं भारत-फ्रांस संबंधों को मजबूत करने के लिए राष्ट्रपति @इमैनुएलमैक्रॉन के साथ बातचीत करूंगा. हम वहां एक वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करने के लिए मार्सिले भी जाएंगे.”
फ्रांस यात्रा समाप्त करने के बाद वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने और अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत करने के लिए अमेरिका रवाना होंगे.

PM Modi Foreign visit: यह यात्रा भारत-अमेरिका की दोस्ती को और मजबूत करेगी-पीएम मोदी

पीएम मोदी 12 से 14 फरवरी तक अमेरिका में रहेंगे. वहीं, वाशिंगटन डीसी के बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह नवनियुक्त अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने कहा कि उनकी अमेरिका यात्रा “भारत-अमेरिका मित्रता को और मजबूत करेगी.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोस्ट में लिखा, “वाशिंगटन डीसी में, मैं @POTUS @realDonaldTrump से मिलने के लिए उत्सुक हूँ. यह यात्रा भारत-अमेरिका की दोस्ती को और मजबूत करेगी और विभिन्न क्षेत्रों में संबंधों को बढ़ावा देगी. मुझे राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ उनके पहले कार्यकाल के दौरान काम करना अच्छी तरह याद है और मुझे यकीन है कि हमारी बातचीत उस समय की गई चर्चाओं पर आधारित होगी.”
इससे पहले, पीएम मोदी ने जून 2017 में अमेरिका का दौरा किया था और फरवरी 2020 में राष्ट्रपति ट्रंप की भारत यात्रा की मेजबानी की थी.
दोनों नेताओं ने नवंबर 2024 से अब तक दो बार फोन पर बात भी की है (6 नवंबर 2024 और 27 जनवरी 2025 को).

ये भी पढ़ें- Prayagraj traffic jam: ‘बेहद गंभीर स्थिति’ -अखिलेश यादव ने कुंभ में ट्रैफिक जाम को लेकर यूपी सरकार पर बोला हमला

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news