दो दिन के गुजरात दौरे के बाद प्रधानमंत्री मोदी आज शाम गुजरात से निकल कर राजस्थान पहुंचे जहां उन्हें एक कार्यक्रम में हिस्सा लेना था. कार्यक्रम स्थल तक पहुंच पहुंचने में रात के दस बजे गये.भीड़ जमा थी, लोग पीएम को सुनना चाहते लेकिन पीएम मोदी ने वहां उपस्थित जनमानस से क्षमा मांगते हुए कहा कि आज के लिए क्षमा कर दीजिये. पहुंचने हुए देर हो गई है. रात दस बजे जाने के बाद लाउडस्पीकर का इस्तेमाल मना होता है,इसलिए आज संबोधन का कार्यक्रम नहीं हो पायेगा. पीएम मोदी ने एक जिम्मेदार नागिरक का कर्तव्य निभाते हुए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के बावजूद एक सामान्य नागरिक की जिम्मेदारी निभाते हुए कानून का पालन किया.पीएम ने हर उस राजनेता के लिए लकीर खींच दी है जो अपने आप के विशिष्ठ मानकर नागरिक कानूनों का उल्लंघन करते हैं
गुजरात दौरे के बीच पीएम मोदी कोआज देर शाम आबू रोड में जनसभा को संबोधित करना था,लेकिन रात दस बज जाने के बाद नियम के मुताबिक लाउडस्पीकर का इस्तेमाल मना होता है,इसलिए पीएम ने एक जिम्मेदार नागिरक का कर्तव्य निभाते हुए जमा जनमानस से के क्षमा मांगी और कहा कि वो फिर से उपस्थित होंगे pic.twitter.com/CRWfl1WQYZ
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) September 30, 2022